New Delhi, 22 अक्टूबर . बिग बॉस 19 दर्शकों को एंटरटेन करने का एक मौका नहीं छोड़ रहा है. घरवाले कभी चम्मच तो कभी खाना बनाने को लेकर लड़ रहे हैं, लेकिन अब रिलेशनशिप को लेकर घर में घमासान हो गया है.
नेहल और बसीर के रिश्ते पर कल तक हर कोई पीठ-पीछे उंगली उठा रहा था, लेकिन अब आमने-सामने की लड़ाई हो गई है और वो भी मालती और नेहल के बीच. बिग बॉस के नए प्रोमो ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नेहल और बसीर के रिश्ते पर मालती उंगली उठा रही है कि तुम दोनों हो कौन, दोस्त हो या उससे ज्यादा. ऐसे में नेहल और बसीर दोनों भड़क जाते हैं और कहते हैं कि तुम होती कौन हो, हमारे रिश्ते पर बात करने वाली, क्या तुम रिलेशनशिप एक्सपर्ट हो? लेकिन मालती का कहना है कि वो घर का हिस्सा हैं और उन्हें ये जानने का पूरा हक है.
इस दौरान नेहल और मालती के बीच काफी बहस होती है और नेहल मालती को “डिस्गस्टिंग वूमेन” कहती हैं.
इसके अलावा शो में नेहल और फरहाना की दोस्ती भी टूट गई है. फरहाना ने नेहल से साफ कर दिया है कि वो उनके साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती हैं. वो नेहल से कहती हैं, “मुझे लगता है कि अब आगे चीजें वैसी नहीं चल पाएंगी, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि तुम मेरे लिए कुछ करो और मुझे प्राथमिकता दो, तो चीजों को यहीं खत्म करते हैं.”
फरहाना की बात सुनकर नेहल का दिल टूट गया है. नेहल और फरहाना की दोस्ती शो में पहले दिन से देखी जा रही है, और बसीर के आने के बाद दोनों की अचानक दोस्ती टूट गई. प्रोमो में बसीर नेहल को शांत करा रहे हैं और उनका कहना है कि वो फरहाना है और उससे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती.
social media पर बिग बॉस के नए कैप्टन को लेकर भी बज बना हुआ है. कहा जा रहा है कि शो में जल्द ही मृदुल तिवारी घर की कमान संभालने वाले हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. इसके अलावा, घर में नॉमिनेशन टास्क भी रखा गया है, जिसमें भूतिया सेट के साथ बंद लॉकर में घरवालों की किस्मत बंद है. शो में सभी घरवाले नॉमिनेशन के लिए वोटिंग करने वाले हैं.
–
पीएस/डीएससी
You may also like
जतरा आयोजन को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने किया निरीक्षण
प्रिंस खान और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गैंग ने मिलाया हाथ, सुजीत सिन्हा की पत्नी सहित पांच अपराधी गिरफ्तार
आलोकनाथ विवाद: फिल्म निर्माता ने किया यौन शोषण का खुलासा
मथुरा : 13 घंटों बाद शुरू हाे सका ट्रेन संचालन, यात्रियों ने ली राहत की सांस
मप्र के चित्रकूट के पांच दिवसीय दीपावली मेला संपन्न, 35 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे