Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Send Push

बैतूल, 18 जुलाई . मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बैतूल जिला मुख्यालय पर विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित शिविर को भाजपा की नकल करार देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में समय-समय पर शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. जिसमें हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाता है. अगर कांग्रेस हमारी नकल कर रही है तो हमें बेहद खुशी है, क्योंकि वो मान रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के काम करने का तरीका काफी अच्छा है, इसलिए वो हमारी नकल करके शिविर का आयोजन कर रहे हैं. मेरा मानना है कि असली वास्तव में असली होता है, नकल करने का कोई फायदा नहीं होता है.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस कितने भी नियम बना ले, उनके यहां अनुशासन नहीं आ सकता. हम कब से सुन रहे हैं कि मंच पर बैठने वाले लोगों को लेकर नियम बनाया जाएगा, लेकिन सच्चाई जनता के सामने है. उनके एक वरिष्ठ नेता ने घोषित किया है कि वो मंच पर नहीं बैठेंगे. लेकिन हम लगातार देखते आ रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी के मंचों पर तमाम तरह की अनुशासनहीनता देखने को मिलती रहती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आग्रह करने के बाद कार्यकर्ता मंच से नीचे उतरते तक नहीं हैं. इसके विपरीत भाजपा के कार्यकर्ता अनुशासन के बंधन में बंधे होते हैं. भारतीय जनता पार्टी में तो सबकुछ पहले से ही तय रहता है. हमारे बड़े नेता आचरण से सिखाते हैं, वो भाव कांग्रेस पार्टी के नेताओं में नहीं है.

राहुल गांधी पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी जिस तरह के शब्दों का प्रयोग करते हैं, वो अपमानजनक है. हमारी पार्टी जब विपक्ष में हुआ करती थी तो हमारे पार्टी के नेता आदरसूचक शब्दों के साथ किसी भी मामले पर टिप्पणी किया करते थे. आज के समय में जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया जाता है, मुझे लगता है कि वो निंदनीय है.

एकेएस/एबीएम

The post मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now