जम्मू, 23 अगस्त . जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) ने कठुआ जिले में Saturday सुबह आई अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) में हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इस हादसे में कठुआ के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार के भाई रवी कुमार की दुखद मृत्यु हो गई.
पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने रवी कुमार के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं. दोनों नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने कठुआ जिला अध्यक्ष अजीत कुमार के भाई रवि कुमार के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. रवि कुमार आज सुबह कठुआ में आई अचानक बाढ़ में मारे गए.”
पोस्ट में आगे लिखा गया, “अपने शोक संदेश में नेताओं ने कहा कि उन्हें इस दुखद क्षति से गहरा दुःख हुआ है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, “ईश्वर उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.”
बता दें कि कठुआ में ड्रीमलैंड पार्क के पास तेज बहाव वाली नदी को पार करने के दौरान अचानक आई बाढ़ में एक कार बह गई. इस हादसे में रवि नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मिलकर शव को बरामद कर लिया है.
–
पीएसके
You may also like
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं घुसेंगे – जानिए चूहे भगानेˈ का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए
अपने स्तन के दूध को बेचकर परिवार का सहारा बनी यह महिलाˈ बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च
न बायपास सर्जरी न दवा कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसीˈ उपाय नसों की कर देगा सफाई
सीपीएल 2025 : पोलार्ड की विस्फोटक पारी, त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लुसिया किंग्स को 18 रन से हराया
राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ के हालात, कोटा- बूंदी में रेड अलर्ट, सेना उतरी मैदान