रांची, 19 सितंबर . रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में Friday को एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या करने के बाद शव को जला देने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है.
घटना की जानकारी तब मिली जब टोनको तालाब के पास स्थानीय लोगों ने एक अधजला शव देखा और Police को सूचित किया. एयरपोर्ट थाना और खरसीदाग ओपी की Police मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
प्रारंभिक जांच में Police को शव के पास से खून से सना एक बड़ा पत्थर मिला. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या इसी पत्थर से की गई और इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई.
Police अधिकारियों के अनुसार, शव इतनी बुरी तरह से जला हुआ है कि मृतक की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और मौके से मिले साक्ष्यों को जब्त कर लिया गया है.
Police आसपास के इलाकों से गुमशुदगी की शिकायतों की जांच कर रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके. अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. हालांकि, हत्या के कारणों और इसमें शामिल लोगों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही हो पाएगी.
Police ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और cctv कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है. तालाब के किनारे आमतौर पर लोग सुबह टहलने आते हैं. Friday को जब वहां अधजला शव मिला तो यह खबर पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई.
Police ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज कर लिया है. एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने कहा कि Police गंभीरता से जांच में जुटी है.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
जब मोरारजी देसाई के शक की क़ीमत ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ ने चुकाई - विवेचना
क्या 'जॉली एलएलबी 3' बनेगी इस साल की सबसे बड़ी हिट? जानें फिल्म की कमाई और कहानी!
क्या महेश भट्ट ने सचमुच पूजा से शादी की बात कही? जानें पूरी सच्चाई
हमेशा प्रसन्न रहने का अद्भुत रहस्य, पाप और पुण्य ही भाग्य तय करते हैं
शादी के बाद कराता पत्नी का बीमा, फिर हत्या कर लेता करोड़ों रुपये, ओडिशा के इस पुलिसवाले की करतूत हैरान कर देगी