अगर आपका Aadhaar Card खो गया है या खराब हो गया है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं. UIDAI की ऑनलाइन सर्विस से आप सिर्फ 50 रुपये खर्च कर घर बैठे नया ATM जैसा PVC Aadhaar Card मंगवा सकते हैं, जो मजबूत और टिकाऊ है. साथ ही, फ्री में E-Aadhaar भी मिनटों में डाउनलोड किया जा सकता है.
डुप्लीकेट आधार कार्ड क्यों जरूरी?Aadhaar Card आज हर सरकारी और निजी सेवा के लिए सबसे जरूरी पहचान पत्र है. बैंक, सिम, पासपोर्ट, या सरकारी योजनाओं के लिए इसकी आवश्यकता होती है. अगर कार्ड खो जाए, फट जाए या अतिरिक्त कॉपी चाहिए, तो UIDAI ने ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई है.
कैसे पाएं नया आधार कार्ड?-
E-Aadhaar डाउनलोड करें (फ्री):
-
UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं.
-
‘Download Aadhaar’ सेक्शन पर क्लिक करें.
-
Aadhaar Number (UID), Enrolment ID (EID) या Virtual ID (VID) डालें.
-
Captcha भरें और Send OTP पर क्लिक करें.
-
OTP डालें और डाउनलोड करें – आपका Aadhaar PDF फाइल में मिल जाएगा.
-
PVC Aadhaar Card मंगवाएं (50 रुपये):
-
UIDAI वेबसाइट पर ‘Order Aadhaar PVC Card’ चुनें.
-
Aadhaar Number (UID) और Captcha भरें.
-
OTP डालें और सबमिट करें.
-
प्रीव्यू देखें, 50 रुपये UPI/डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान करें.
-
आपका ऑर्डर कन्फर्म हो जाएगा और कुछ दिनों में PVC Aadhaar स्पीड पोस्ट से घर पहुंचेगा.
पहचान प्रमाण के लिए पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस मान्य हैं. पते के प्रमाण के लिए बिजली, पानी, गैस बिल, बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड या किराये का एग्रीमेंट दे सकते हैं. जन्मतिथि अपडेट के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट या मार्कशीट जरूरी है.
अब डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवाना बेहद आसान और किफायती है—न ऑफिस के चक्कर, न लंबा इंतजार!
You may also like
राहुल-प्रियंका के बिहार दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा : रविशंकर प्रसाद
कल का मौसम 27 अगस्त 2025: उमस भरी गर्मी से बेहाल दिल्ली-NCR... यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़िए वेदर अपडेट
मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे मनोज जरांगे, बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका
कल 27 अगस्त को गजकेसरी योग का उत्तम संयोग, तुला सहित 5 राशियों को होगा अप्रत्याशित धन लाभ, भगवान गणेश बनाएंगे मालामाल
एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए तृतीय अतिरिक्त चरण में ऑनलाइन पंजीयन 27 से 29 अगस्त तक