मुंबई, 7 मई . भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए यह जानकारी दी और सबको शुक्रिया कहा.
रोहित ने अपने 280 नंबर की टेस्ट कैप की फोटो के साथ लिखा, “मैं सबको साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अपने देश का सफेद जर्सी में प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों तक मुझे समर्थन और प्यार देने के लिए आप सबका शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट खेलना जारी रखूंगा.”
रोहित ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 7538 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 2024 में विश्व कप जीत के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था और हाल ही में भारत के लिए वनडे में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
हालांकि पिछले साल उनका टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीजन में सिर्फ एक अर्धशतक बनाने के बाद जब वह ऑस्ट्रेलिया गए तो वहां भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले और कप्तान होते हुए भी उन्हें खुद को एक मैच से बाहर बैठाना पड़ा.
कुल मिलाकर उन्होंने पिछले सीजन आठ टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक और 10.93 की औसत से रन बनाए थे और कप्तान के रूप में उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार मिली थी.
अगर कप्तानी की बात की जाए तो उन्होंने कुल 24 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें उन्हें 12 में जीत, 9 में हार मिली, जबकि तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
How Many Terrorists Dead In Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में कितने आतंकियों को किया गया ढेर, मोदी सरकार ने दिया आंकड़ा
Wild Sighting: स्पीति घाटी की सड़क पर पर्यटकों ने देखा दुर्लभ हिम तेंदुआ, वीडियो वायरल
रायपुर प्रेस क्लब में एचएसआरपी नंबर प्लेट के आवेदन के लिए शिविर नाै मई को
इन आतंकियों की वजह से इस्लाम बदनाम हो रहा था… भारत की स्ट्राइक पर गदगद मुसलमान, सड़कों पर तिरंगा लेकर निकले लोग
बेहद खूबसूरत है नीली आंखों वाली ये गुड़िया, लेकिन डरावनी है इसकी कहानी, जानकर रह जाएंगे दंग