Next Story
Newszop

ओडिशा छात्रा दुष्कर्म मामला: आरोपी की गिरफ्तारी पर अमित मालवीय का तंज, 'राहुल गांधी का एक और बब्बर शेर जेल में'

Send Push

भुवनेश्वर, 21 जुलाई . 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष उदित प्रधान को भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ‘बब्बर शेर’ बताया है. उन्होंने एक्स पोस्ट में आरोपी के बहाने कांग्रेस सांसद पर तंज कसा है.

इसके अलावा, उन्होंने अपने एक अन्य पोस्ट में बीजद और कांग्रेस पर अपराधियों को बचाने का भी आरोप लगाया. भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने बालासोर के एफएम स्वायत्त कॉलेज की छात्रा के आत्मदाह के लिए बीजद और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि उन्होंने छात्रा के चरित्र पर कीचड़ उछाला, जिसके कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा.

मालवीय ने Monday को एक्स पर लिखा, “यह एक और भयावह मामला है, जिसमें बीजद और कांग्रेस के छात्र नेता बालासोर की यौन उत्पीड़न पीड़िता को बदनाम करने के घिनौने अभियान से आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे थे.”

वरिष्ठ भाजपा नेता ने बीजद और कांग्रेस पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया. मालवीय ने कहा, “ये पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं में अपराधियों को कब तक बचाती रहेंगी? जिम्मेदारी तय होने से पहले और कितनी लड़कियों को दुःख सहना पड़ेगा? चुप्पी ही मिलीभगत है.”

बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस ने Sunday देर रात ओडिशा छात्र कांग्रेस (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ) के अध्यक्ष उदित प्रधान को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया .

पीड़िता की शिकायत के आधार पर भुवनेश्वर के मंचेश्वर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में बताया गया है कि आरोपी प्रधान उसे अपने दोस्तों के साथ सैर पर ले जाने के बहाने एक होटल में ले गया. 18 मार्च को होटल में, आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की और कथित तौर पर उसके पेय में नशीला पदार्थ मिला बेहोश कर उसका यौन शोषण किया. पीड़िता को डराया धमकाया भी गया. सहमी युवती ने शिकायत भी देर से दर्ज कराई.

एसएचके/केआर

The post ओडिशा छात्रा दुष्कर्म मामला: आरोपी की गिरफ्तारी पर अमित मालवीय का तंज, ‘राहुल गांधी का एक और बब्बर शेर जेल में’ appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now