Mumbai , 16 अक्टूबर . Mumbai की प्रोड्यूसर मंजू मुकेश भारती (विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस) और उनके पति, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर मुकेश जे. भारती को गैंगस्टर रवि पुजारी के गुर्गे से धमकी मिली है.
मंजू और मुकेश ने Mumbai के वर्सोवा Police स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जबकि गाजियाबाद Police भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. आरोपी ने खुद की पहचान गाजियाबाद के सतेंद्र त्यागी के रूप में बताई, जो पहले भी कई लोगों को झूठे मुकदमों और वसूली के जरिए ब्लैकमेल कर चुका है.
प्रोड्यूसर मंजू मुकेश भारती ने से बात करते हुए कहा, “हम फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, हम क्रिमिनल्स के लिए सॉफ्ट टार्गेट होते हैं. अपराधी हमें आराम से धमका सकते हैं, लेकिन हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई है. एक शख्स मुझे कई दिनों से धमका रहा था. वह मुझे और मेरे पति को मारने की धमकी दे रहा था. वह मेरे बच्चों को किडनैप करने की बात कह रहा था. मैंने Mumbai के वर्सोवा Police स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.”
उन्होंने कहा, “अब ये 20 साल पुराना दौर नहीं रहा, अब सीएम योगी और पीएम मोदी का राज है. पीएम मोदी के राज में महिलाएं सुरक्षित हैं. मेरी Police और Government से मांग है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.”
Actor मुकेश भारती ने कहा, “एक सत्येंद्र त्यागी नाम का शख्स है, उसने मुझे धमकी दी है कि अगर आप यूपी में कहीं भी शूटिंग करते हैं तो आपको जान से मार दिया जाएगा. वह खुद को रवि पुजारी गैंग का आदमी बताता है. इसके खिलाफ मैंने वर्सोवा Police स्टेशन में First Information Report कराई है. Mumbai Police ने मुझे सुरक्षा देने का वादा किया है. मैंने गाजियाबाद Police स्टेशन में भी उस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वह हमें धमका रहा है कि अगर हमने रंगदारी नहीं दी तो हमें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.”
मंजू भारती ने अपनी कई फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की है, जिनमें ‘मौसम इकरार के,’ ‘दो पल प्यार के,’ और ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ शामिल हैं. उनका कहना है कि वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग यूपी में करने वाली थीं, लेकिन इसी बीच धमकी दी गई है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
Rajasthan: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और हनुमान बेनीवाल में तनातनी का मामला आया सामने, बात पहुंच गई हेलीकॉप्टर तक
Tata ला रही 2 साल में SUV की पूरी 'फौज', Hyundai और Maruti को देगी झटका!
Confirm Tatkal Ticket : दीवाली-छठ में ट्रेन का कन्फर्म सीट चाहिए? ये Tatkal टिप्स अपनाएं और परेशानी से बचे
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों` के होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी का प्रॉफिट हुआ डबल, डिविडेंड भी दे रही है कंपनी, FII भी बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारी