भुवनेश्वर, 13 अक्टूबर . Odisha के भुवनेश्वर-कटक Police आयुक्त सुरेश देव दत्ता सिंह ने सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के इरादे से social media प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. कमिश्नरेट Police ने इस तरह के social media पोस्ट के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है.
भुवनेश्वर-कटक Police आयुक्त ने से बात करते हुए बताया कि पिछले एक हफ्ते से Police social media पर नफरत फैलाने वाली और भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है.
इस दौरान 500 से अधिक आपत्तिजनक पोस्ट को हटाया गया है और कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं.
उन्होंने कहा कि कई यूजर्स, जिन्होंने अनजाने में ऐसी सामग्री शेयर की थी, अब अधिक सतर्क हो गए हैं. Police लगातार social media प्लेटफॉर्मों पर नजर बनाए हुए है. जो लोग कानून का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आयुक्त ने बताया कि 9 अक्टूबर को राधामाधव दास की शिकायत पर जगतसिंहपुर के बिरिडी Police क्षेत्र से अरशद अली नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. अली की पोस्ट सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाली और आपत्तिजनक पाई गई थी. हालांकि, उन्होंने बाद में माफी मांगी, लेकिन तब तक उनकी पोस्ट वायरल हो चुकी थी.
अरशद अली के खिलाफ आईटी अधिनियम, अभद्र भाषा और राष्ट्रीय एकता को भंग करने से संबंधित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आयुक्त सिंह ने इस दौरान खांटापाड़ा इलाके में पारिवारिक विवाद के बाद अपने भतीजे को गोली मारने के एक और मामले का भी जिक्र किया.
उन्होंने बताया कि आरोपी परिवार के सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है. सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. Police प्रशासन लगातार इस पर नजर बनाकर कार्रवाई कर रहा है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
AFG vs BAN 3rd ODI Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
चीन की जवाबी कार्रवाई करने वाली रिपोर्टें निराधार
फिटनेस के लिए 10 हजार कदम जरूरी नहीं, इन 5 एक्सरसाइज से पाएं फुल बॉडी वर्कआउट
लालू परिवार के भ्रष्टाचार के कारण बिहार बदनाम हुआ: नित्यानंद राय
जिमी शेरगिल के पिता का निधन: जानिए प्रख्यात चित्रकार सत्यजीत सिंह शेरगिल के बारे में