पटना, 22 अप्रैल . बिहार में अब गर्मी सताने लगी है. अगले दो-तीन दिन में पारा और चढ़ने की संभावना है. वातावरण में आर्द्रता की मात्रा बढ़ने के कारण लोगों को अब उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को गया सबसे अधिक गर्म रहा जहां का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री, भागलपुर का 38.4 डिग्री और पूर्णिया का 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा. गया, डेहरी, बक्सर, औरंगाबाद और गोपालगंज सबसे ज्यादा गर्म रहे. इन सभी इलाकों का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया, “वर्तमान सिनोपटिक परिस्थितियां एवं भारतीय मौसम विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार, दो-तीन दिन के दौरान राज्य के दक्षिण एवं पश्चिम मध्य भागों के अधिकांश स्थानों में लू, उष्ण लहर (हीट वेव) तथा गर्म रातें होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की उम्मीद नहीं है.”
बताया गया है कि वातावरण में निचले स्तर पर नमी की मात्रा अधिक होने तथा तापमान में वृद्धि के संयुक्त प्रभाव से वास्तविक से अधिक तापमान महसूस होगा. औरंगाबाद, अरवल, गया, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर और जहानाबाद जैसे जिलों में तापमान 43 से 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. इन इलाकों में प्रचंड लू की स्थिति बनने के पूरे आसार हैं. इन इलाकों में दिन के साथ रात में भी राहत की उम्मीद नहीं है. इसके अलावा पटना, वैशाली, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, बांका, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, नालंदा, नवादा और शेखपुरा में भी तेज गर्मी और उमस से हालात बिगड़ सकते हैं.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
नंदी के कान में कैसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना. जान लें सही तरीका. तभी मिलेगा फल ι
(अपडेट) पहलगाम में आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत
अपने परिवार को अगर नहीं बनाना कंगाल, तो फौरन घर से बाहर कर दें ये 7 सामान ι
तुलसी के पास इन 5 चीजों को रखना होता है अशुभ, चली जाती है घर की बरकत ι
पुराना सोना बेचने से पहले जान लें "गोल्ड एक्सचेंज रेट" क्या है, कैसे तय होती है इसकी सही कीमत?