Mumbai , 30 अगस्त . भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपने social media पोस्ट के जरिए फैंस के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्होंने Saturday को social media पर एक वीडियो पोस्ट किया.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह ‘राते बलमुआ’ पर रील बनाती नजर आ रही हैं.
वीडियो में आम्रपाली के हावभाव, अंदाज और लुक बेहद कमाल के हैं. वह आसमानी रंग की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्हें हाथों में लाल चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर एक परफेक्ट बहू का लुक दे रहे हैं. इस बहू वाले लुक के साथ आम्रपाली के एक्सप्रेशन ने वीडियो को दिलचस्प बना दिया. वह ‘राते बलमुआ’ गाने की लाइन पर बेहद शानदार अंदाज में परफॉर्म करती नजर आ रही हैं.
अभिनेत्री ने इसे कैप्शन दिया, “अई हो दादा.”
वीडियो पोस्ट करते ही आम्रपाली के प्रशंसकों के हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस उनके लुक और अदाओं की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
अभिनेत्री इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह हाल ही में रिलीज हुए उनके और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के धमाकेदार गाने ‘बीड़ी’ पर शानदार एक्सप्रेशन के साथ डांस करती दिख रही थीं. वहीं, अभिनेत्री ने इसके कैप्शन में फनी इमोजी लगाए थे.
अभिनेत्री की लोकप्रियता केवल फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज तक सीमित नहीं है, बल्कि social media पर भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
अभिनेत्री ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2008 में लोकप्रिय धारावाहिक ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’ से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2014 में भोजपुरी सिनेमा में एंट्री ली.
अभिनेत्री के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे जल्द ही ‘स्वर्ग से प्यारा घर हमारा’ और ‘मातृ देवो भव:’ हैं. इसके अलावा, वह ‘सास कमाल बहू धमाल’ और वेब सीरीज ‘पूर्वांचल’ में भी नजर आएंगी.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
संभल में चौंका देने वाली मर्डर हिस्ट्री, दोस्त की बहन से अफेयर में चली गई सुमित की जान, पुलिस का खुलासा
10 को तुम्हारी सगाई है आ जाना… पिता ने कार्ड भेजा तो सहम गई बेटी, सच्चाई के पीछे छुपा था भाई का कांड`
इस एक्ट्रेस की ठीक वैसे ही हुई मौत, जैसी आखिरी फिल्म में गई थी दिखाई, मां ने बयां किया था भयावह मंजर
वीकेंड का वार प्रोमो: घरवालों ने नीलम को कहा 'फॉलोअर' तो भोजपुरी हसीना के निकले आंसू, सलमान के सामने रो पड़ीं
राजा-महाराजाओं की शक्ति बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक नुस्खे