बीजिंग, 25 अप्रैल . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ ने पेइचिंग में सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. दोनों पक्षों ने घुड़सवारी के विकास को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने, आयोजनों के प्रसारण और रिपोर्टिंग आदि सहयोग पर सहमति प्राप्त की.
सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग के उप मंत्री और सीएमजी के महानिदेशक शेन हाईश्योंग और अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ के अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य इंगमार डी वोस ने दोनों पक्षों की ओर से ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
इंगमार डी वोस ने घुड़सवारी को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका के लिए सीएमजी को धन्यवाद दिया. विशेषकर इस वर्ष फरवरी में सीएमजी की यात्रा के बाद, दोनों पक्ष शीघ्र ही सहयोग समझौते पर पहुंचे. उन्हें आशा है कि भविष्य में, सीएमजी की विश्व स्तरीय, बेहद मजबूत प्रसारण क्षमताओं और वैश्विक प्रभाव के माध्यम से घुड़सवारी खेलों के अद्वितीय आकर्षण को अधिक दर्शकों तक दिखाया जा सकेगा.
इस ज्ञापन के अनुसार, सीएमजी चीन की मुख्य भूमि और चीन के मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ की विश्व चैंपियनशिप और यूरोपीय चैंपियनशिप जैसे विशिष्ट आयोजनों के लिए विशेष टेलीविजन प्रसारण अधिकार और गैर-विशेष नए मीडिया अधिकार प्राप्त करेगा और लाइव प्रसारण, हाइलाइट्स, समाचार रिपोर्ट और अन्य रूपों के माध्यम से संबंधित प्रतियोगिताओं को प्रस्तुत कर सकेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
मंदिर आने के बाद मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर पढ़ दें ये मंत्र, हो जाएगा सभी दुखों का अंत ⤙
घर में पाल रखे थे शेर, फिर जंगली जानवर ने दिखाया रंग, मालकिन के सामने ही खा गया बेटा! ⤙
महाशिवरात्रि पर अघोरियों की रहस्यमयी दुनिया
हमारे ग्रंथों के अनुसार ये 5 काम करने से हमारी आयु कम होती है ⤙
बॉलीवुड सितारों की मुम्बई में चकाचौंध: रकुल प्रीत, फराह खान और अन्य की झलकियाँ