अहिल्यानगर, 5 अक्टूबर . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Sunday को Maharashtra के अहिल्यानगर दौरे पर हैं. उनका यह दौरा सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने और स्थानीय विकास को गति देने के उद्देश्य से किया गया है. अहिल्यानगर के लोणी बाजार में गृहमंत्री अमित शाह के आगमन के अवसर पर किसान सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए.
इस सभा में केंद्र और राज्य Government द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि और सहकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई. किसानों को Government की नई नीतियों और सुविधाओं से अवगत कराते हुए अमित शाह ने कहा कि केंद्र Government किसानों के विकास और समृद्धि के लिए निरंतर काम कर रही है. उन्होंने Maharashtra के सहकारिता क्षेत्र को और मजबूत बनाने के लिए नई योजनाओं की भी घोषणा करने की संभावना जताई.
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रवर शुगर फैक्ट्री की बढ़ी हुई उत्पादन क्षमता का उद्घाटन किया. इस मौके पर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने विचार रखे और इस विकास को किसानों के हित में एक बड़ा कदम बताया. उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से किसानों को नई संभावनाएं मिल रही हैं और राज्य Government इस दिशा में हर संभव सहयोग कर रही है.
कार्यक्रम में उपChief Minister एकनाथ शिंदे, अजित पवार सहित कई अतिथि मौजूद थे. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न हो.
इससे पहले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरडी के साई मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहां से सीधे वह अहिल्यानगर पहुंचे. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह का शिरडी में पहुंचने पर स्वागत किया.
किसान सभा में किसानों की सक्रिय भागीदारी देखी गई और उन्होंने केंद्र तथा राज्य Government की योजनाओं को लेकर अपनी उम्मीदें जताई. यह सभा किसानों के लिए एक सकारात्मक संदेश लेकर आई कि उनकी समस्याओं का समाधान Government की प्राथमिकता में है.
किसानों को नई योजनाओं और विकास की दिशा में बढ़ावा देने के साथ-साथ यह दौरा राज्य और केंद्र के बीच बेहतर तालमेल का भी प्रतीक माना जा रहा है. आगामी समय में इस क्षेत्र में कृषि उत्पादन और सहकारिता के क्षेत्र में और भी उन्नति की उम्मीद जताई जा रही है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों` की मां का युवक पर आया दिल पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार
राशिफल 6 अक्टूबर 2025: आज का दिन और राशि अनुसार विशेष संकेत
सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में आज भी जीवंत है पांडवों-कौरवों की लोकगाथा, अष्टमी से दीपावली तक गूंजते हैं हूलक-दमोनू
उज्जैन में संघ शताब्दी वर्ष में सात स्थानों से निकला पथ संचलन
पत्नी पर ग़ुस्सा करना इस व्यक्ति को` पड़ गया बहुत महँगा महिला ने चबा लिए 4 लाख रुपए करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती