Mumbai , 25 अगस्त . इस साल भी Mumbai में गणपति उत्सव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ और शहरभर में होने वाले कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए Mumbai पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस इस बार पहले से कहीं अधिक सतर्क और हाई अलर्ट नजर आ रही है.
Mumbai पुलिस के संयुक्त आयुक्त सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि इस बार 18,000 से अधिक पुलिसकर्मी पूरे शहर में तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही 11,000 से अधिक सार्वजनिक गणेश मंडलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
इतना ही नहीं, शहर भर में 11,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनसे हर कोने पर नजर रखी जाएगी. महिला सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस का महिला दस्ता भी तैनात रहेगा, ताकि महिलाओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो.
सुरक्षा के लिहाज से एसआरएफ, क्यूआरटी और आरएएफ जैसे विशेष बलों की तैनाती भी की जा रही है. इसके अलावा, दंगा नियंत्रण पुलिस और होमगार्ड को भी सक्रिय ड्यूटी पर लगाया जाएगा.
Mumbai पुलिस आयुक्त देवेन भारती और संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी स्वयं बंदोबस्त की लगातार निगरानी कर रहे हैं. दोनों अधिकारी गणेशोत्सव को लेकर कई उच्चस्तरीय बैठकें भी कर चुके हैं.
Mumbai के सबसे लोकप्रिय गणपति मंडल ‘लालबागचा राजा’ की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें महिला पुलिस, डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता, एटीएस, क्राइम ब्रांच समेत अन्य सुरक्षा विभाग शामिल हैं.
लालबाग इलाके में 3 से 4 डीसीपी स्तर के अधिकारी भी विशेष रूप से तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा, पूरे इलाके की निगरानी के लिए लगभग आधा दर्जन ड्रोन लगाए जाएंगे. यातायात नियंत्रण के लिए भी 600 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है, ताकि दर्शनार्थियों को कोई परेशानी न हो.
Mumbai पुलिस का कहना है कि इस बार का गणेश उत्सव पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा. श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
Delhi Metro का सफर हुआ महंगा, आज से किराये में बढ़ौतरी- DMRC ने जारी किए नए रेट, जानिए सारे स्लैब!
छत्तीसगढ़ के शिक्षक डॉ. प्रज्ञा सिंह और संतोष कुमार चौरसिया का राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयन
विस्थापित ग्रामों को पंचायत में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
प्रधानमंत्री मोदी का राजभवन में ऊष्मापूर्ण स्वागत
जनवरी से जुलाई तक चीन के बिजली बाजार के कारोबार में 3.2 प्रतिशत की बढ़त