लॉस एंजेलिस, 24 मई . पॉप आइकन ब्रिटनी स्पीयर्स को उनके व्यवहार के लिए उड़ान के दौरान फटकार लगाई गई है.
पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कई स्रोतों ने पुष्टि की है कि अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ काबो सान लुकास से लॉस एंजिल्स की यात्रा के दौरान गायिका ने शराब पी रखी थी और उड़ान के दौरान सिगरेट जलाई थी. सिंगर की ओर से संघीय विमानन नियमों का उल्लंघन किया गया है.
सिंगर के इस बर्ताव से चार्टर प्लेन में मौजूद फ्लाइट अटेंडेंट घबरा गए, क्योंकि विमान में धूम्रपान करना वर्जित होता है. फ्लाइट अटेंडेंट की ओर से बताया गया कि स्पीयर्स ने सिगरेट बुझा दी. फिर भी, उड़ान के बीच में ही अधिकारियों से संपर्क किया गया.
पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, जब विमान उतरा तो अधिकारियों ने सिंगर से मुलाकात की और उन्हें उड़ान के दौरान ऐसे बर्ताव को लेकर चेतावनी दी. बाद में उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई.
एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, “यह पहली चेतावनी नहीं है.” इससे पहले भी वह इस तरह की हरकत कर विवादों में फंस चुकी हैं. सूत्र ने आगे कहा, “वह नियमों का ठीक से पालन नहीं करतीं.”
सार्वजनिक चार्टर ऑपरेटर जेएसएक्स, जिस पर स्पीयर्स सवार थीं, उसने इस घटना के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की, जबकि गायिका के प्रतिनिधि ने भी टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया.
सिंगर के मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार को पहले भी कई बार लोगों ने नापसंद करते हुए नाराजगी जताई है.
2000 के दशक की शुरुआत में कई परेशान करने वाली घटनाओं के बाद मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण स्पीयर्स 13 साल तक गार्डियनशिप के अधीन रहीं. उनके पिता जेमी ने उनकी संपत्ति के संरक्षक के रूप में काम किया.
उन्होंने नवंबर 2021 में संरक्षकता समाप्त करने के लिए अदालत में सफलतापूर्वक याचिका दायर की.
गार्डियनशिप खत्म होने के बाद, स्पीयर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली ‘द वूमन इन मी’ प्रकाशित की. इस किताब में उन्होंने अपने बचपन, जस्टिन टिम्बरलेक के साथ अपने रिश्ते, 2001 के एमटीवी वीएमए के दौरान सांप के साथ नृत्य करने और सुर्खियों में रहने के दौरान अपने जीवन के अन्य किस्सों का पूरा ब्योरा दिया था.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
India-Pakistan Tension: जबरदस्त नुकसान पहुंचाने का पाकिस्तानी फौज का था इरादा!, लेकिन भारतीय सेना ने किया इतना नुकसान कि 8 घंटे में टेके घुटने, जानिए दुश्मन ने क्या-क्या गंवाया
कलेक्टर ने किया महाकाल मंदिर की सुरक्षा का निरीक्षण
लखनऊ : आंबेडकर पार्क की दीवार पर आपरेशन सिंदूर को लेकर लिखी अभद्र टिप्पणी
बेटियों की कहानियां समाधान बन गयीं, चार विद्यालयों को मिलेगा राज्यस्तरीय सम्मान
गुजरातः घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी को बीएसएफ ने ढेर किया