चंडीगढ़, 24 अक्टूबर . पंजाब विधानसभा की 21-तरनतारन सीट के उपचुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि Friday को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि पर पांच उम्मीदवारों, हरपाल सिंह, निर्मल कौर, गुरमीत कौर, सारिका जोरहा, और हरप्रीत सिंह, ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं.
प्रवक्ता ने आगे बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 20 नामांकन वैध पाए गए. अब पांच नामांकन वापस लेने के बाद, मैदान में कुल 15 उम्मीदवार बचे हैं.
तरनतारन सीट से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में सुखविंदर कौर (शिरोमणि अकाली दल), हरजीत सिंह संधू (भारतीय जनता पार्टी), हरमीत सिंह संधू (आम आदमी पार्टी), करणबीर सिंह (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), शाम लाल गांधी (सच्चो सच पार्टी), नायब सिंह (नेशनलिस्ट जस्टिस पार्टी), अरुण कुमार खुरमी राजपूत (निर्दलीय), हरपाल सिंह भंगू (निर्दलीय), हरबिंदर कौर उस्मान (निर्दलीय), एडवोकेट कोमलप्रीत सिंह (निर्दलीय), जसवंत सिंह सोहल (निर्दलीय), नीतू शटरां वाला (निर्दलीय), मनदीप सिंह (निर्दलीय), मनदीप सिंह खालसा (निर्दलीय), और विजय कुमार (निर्दलीय) शामिल हैं.
चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और मतगणना के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
उपचुनाव को लेकर सभी Political दलों ने अपनी-अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस क्रम में पंजाब के Chief Minister भगवंत मान ने Friday को आप पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और अन्य पार्टी नेताओं के साथ 11 नवंबर को होने वाले तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाने हेतु एक स्वयंसेवी बैठक को संबोधित किया.
इस कार्यक्रम में तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के 103 गांवों और 23 वार्डों से सदस्य और प्रभारी शामिल हुए. Chief Minister मान ने अपने संबोधन की शुरुआत यह कहकर की कि पंजाब को गुरुओं ने हमेशा आगे बढ़कर नेतृत्व करने का आशीर्वाद दिया है.
उन्होंने कहा कि यह धरती दूसरों का मार्गदर्शन करने के लिए बनी है; इसमें नेतृत्व का दिव्य उपहार है. मान ने आगे कहा कि जहां पंजाब ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग, भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी सहित कई चुनौतियों का सामना किया है, वहीं उनकी Government व्यवस्था को सुधारने और सुधारने के लिए अथक प्रयास कर रही है, और पहले ही काफी प्रगति हासिल कर ली गई है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा, 'हमने 281 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए'

क्या आप भी IRCTC पर टिकट बुकिंग में समस्याओं का सामना कर रहे हैं?

Rahul Dravid की कोचिंग में निखरे ये 5 भारतीय सितारे, जिन्होंने बदल दिया टीम इंडिया का चेहरा

अब 100 बख्तियार खिलजी भी आ जाएं, नालंदा विवि को कोई हाथ नहीं लगा सकता: अमित शाह

BAPS Mahant Swami Maharaj Honoured At International Forum On Faith 2025 In New York : बीएपीएस के महंत स्वामी महाराज को न्यूयॉर्क में आयोजित फोरम ऑन फेथ 2025 में किया गया सम्मानित




