पटना, 29 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद विपक्ष के बयानों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के मामले में कांग्रेस हो या राजद, जिस ढंग से बयान आ रहे हैं, वे पाकिस्तान को भी शर्मसार करने वाले हैं.
पाकिस्तान का पानी रोकने को गलत बताने वाले भाकपा (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह वही कम्युनिस्ट पार्टी है, जो 1962 में की लड़ाई के समय चीन के साथ थी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्टर में कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘गायब’ दिखाए जाने पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों के साथ जितना जीवंत संपर्क में रहे हैं, शायद ही देश का कोई दूसरा प्रधानमंत्री रहा हो. पूर्वोत्तर को लोगों ने काट दिया था. प्रधानमंत्री इतनी बार पूर्वोत्तर गए हैं. वह लोगों से संपर्क करते हैं.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा लगातार बैठक किए जाने को लेकर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मैराथन बैठक करें या जो बैठक करें, वह मुख्यमंत्री बनने को लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने ही देखते रहेंगे.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पहलगाम की घटना के बाद विपक्ष के बयानों को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी जान से भी प्रिय भारत और भारतवासी हैं. पहलगाम की घटना दुखद है और प्रधानमंत्री स्पष्ट शब्दों में, स्पष्ट रूप से, स्पष्ट संदेश दे चुके हैं, जिसके कारण आतंकवादियों और उनके आकाओं को “मिर्ची” लगी हुई है. पूरा देश एकजुट है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ ऐसे पोस्ट डाल रही है जो अमर्यादित हैं. राजद के लोग बिहार में कुछ ऐसे नारे लगा रहे हैं, जो बहुत आपत्तिजनक हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी एकजुट होकर आतंकवादियों को समाप्त करने और उनके आकाओं को सबक सिखाने का समय है. इसका संदेश प्रधानमंत्री दे चुके हैं.
राजद नेता तेजस्वी यादव के लगातार बैठक किए जाने और खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताए जाने पर नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता अपना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रूप में चुन चुकी है. एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Police Sub Inspector Bharti 05 : पुलिस सब इंस्पेक्टर के 36000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 〥
बिहार में ट्रिपल मर्डर: प्रेम कहानी का खौफनाक अंत
दुनिया के कुछ अनसुलझे रहस्य, जिनकी आज तक नहीं सुलझी गुत्थी 〥
आरबीआई का नोटिस: 200 रुपये के नोटों पर उठ रहे सवाल
इस महिला को सेक्स की इच्छा हुई तो कुत्ते से बना डाला संबंध, सोशल मीडिया पर भी वीडियो किया पोस्ट 〥