नई दिल्ली, 14 मई . मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए गए अपमानजनक और आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा की है. उनकी टिप्पणी को भारतीय सेना, राष्ट्रीय एकता और सशस्त्र बलों में सेवा देने वाली महिलाओं के सम्मान का घोर अपमान बताया गया है.
एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक शाहिद सईद ने इस टिप्पणी को जानबूझकर और सुनियोजित रूप से सेना के साहस और विश्वसनीयता को कमतर दिखाने का प्रयास बताया. उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब पूरा देश बाहरी खतरों के खिलाफ एकजुट है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे अभियानों के माध्यम से हमारे सैनिकों के साहस को सलाम कर रहा है, यह शर्मनाक बयान न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण भी है.”
इस घटना के संदर्भ में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय संयोजक परिषद की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए:
1. विजय शाह को तुरंत मंत्री पद से हटाया जाए,
2. उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए,
3. कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय सेना से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए.
एमआरएम ने स्पष्ट किया कि देश की सेवा में समर्पित महिला अधिकारी के चरित्र पर हमला केवल उनके लिए नहीं, बल्कि सेवा, बलिदान और राष्ट्र गौरव की भावना के लिए अपमानजनक है. यह बयान उस मानसिकता को दर्शाता है जो लोकतांत्रिक मूल्यों और सैन्य मनोबल दोनों के लिए खतरनाक है.
शाहिद सईद ने कहा, “भारतीय सैनिक, चाहे वे किसी भी लिंग, धर्म या पृष्ठभूमि से हों, हमारे राष्ट्र का गौरव हैं. उन्हें बदनाम करने का कोई भी प्रयास भारत पर सीधा हमला है. देश की जनता ऐसे किसी भी सार्वजनिक व्यक्ति के इस तरह के व्यवहार को कभी स्वीकार नहीं करेगी.”
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कर्नल सोफिया कुरैशी और देश की संप्रभुता की रक्षा करने वाले हर सैनिक के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है. एमआरएम भारतीय सेना के प्रति अपने गहरे सम्मान और प्रतिबद्धता को पुनः दोहराता है और मांग करता है कि उनकी गरिमा का अपमान करने वालों को कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाए.
–
एएस/
You may also like
ब्रिटेन में ग्रेजुएशन के बाद 2 साल जॉब नहीं कर पाएंगे स्टूडेंट्स, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
आईपीएल से दक्षिण अफ्रीकी धुरंधरों की शीघ्र विदाई? सीएसए ने बताई अंतिम तिथि
कोहली के बाद नंबर 4 का संकट: कुंबले ने बताया कौन है उनका पसंदीदा विकल्प
गाजीपुर में सब्जी विक्रेता के खाते में 172 करोड़ का रहस्य
राहुल-तेजस्वी की जोड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असफल रही : विजय सिन्हा