Patna, 10 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता प्रेम चंद गुप्ता ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव बिहार में 20 महीनों में वह काम करेंगे, जो Chief Minister नीतीश कुमार 20 साल में नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘हर घर Governmentी नौकरी’ की घोषणा पर अमल होगा.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जो आज तक किसी पार्टी ने नहीं किया, वह तेजस्वी यादव करेंगे. पार्टी ने इस मामले का बहुत ही वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन किया है. 20 महीनों में तेजस्वी यादव वह कर दिखाएंगे, जो नीतीश कुमार 20 साल में नहीं कर सके.
Union Minister जीतन राम मांझी के social media प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर पलटवार करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनके बयान की कोई विश्वसनीयता नहीं है. सुबह कुछ बोलते हैं, रात को कुछ और. वे भाजपा के साथ सौदेबाजी कर रहे हैं.
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर राजद नेता ने कहा कि इस पर फैसला जल्द होगा. प्रेम चंद गुप्ता ने यह भी दावा किया कि बिहार में तेजस्वी यादव से बड़ा कोई चेहरा नहीं है. इसीलिए, किसी को कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. मुकेश सहनी के बयान पर उन्होंने कहा कि उसका जवाब उचित समय पर दिया जाएगा.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. दो चरणों में होने वाले इस चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को घोषित होगा.
चुनाव को लेकर तमाम Political पार्टियों की ओर से Government बनाने का दावा पेश किया जा रहा है.
तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में महागठबंधन की Government बनने पर हर परिवार में नौकरी पहुंचाने का काम करेंगे.
डबल इंजन की Government पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 20 साल में एनडीए ने हर घर में असुरक्षा और बेरोजगारी का खौफ दिया, अब हम हर घर को जॉब देंगे. उन्होंने कहा कि वे 20 दिन के अंदर अधिनियम बनाकर 20 महीने में हर परिवार में नौकरी पहुंचाने का काम करेंगे.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
मैं उसे प्रोटेक्ट करूंगा, उसके बारे में गलत चीजें बोली... शुभमन गिल के लिए गौतम गंभीर ने दिल खोलकर रख दिया
मप्रः मुख्यमंत्री रविवार को 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये
जयपुर जिला अभ्यास वर्ग में संगठन की नीति, सेवा और सांस्कृतिक दृष्टिकोण पर हुआ विचार-विमर्श
ऋषि मेला: ऋषि दयानंद ने पाखंड और अंधविश्वास का सर्वाधिक विरोध किया
9 चौके 2 छक्के और 117 रन! Nat Sciver-Brunt ने रचा इतिहास, बनीं Women's World Cup की 'सेंचुरी क्वीन'