मुंबई, 23 अप्रैल . भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों की जब भी बात होती है, तो रानी चटर्जी का नाम उसमें जरूर शामिल होता है. फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी के अद्भुत पलों को लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने एक बार फिर अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक छोटे बच्चे के साथ रश्मिका मंदाना की तरह डांस कर रही हैं. लोगों को उनका यह अनोखा अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
वीडियो में रानी चटर्जी का लुक बेहद शानदार दिख रहा है. उन्होंने ग्रीन कलर की जैगिंग के साथ ब्लैक टॉप पहना हुआ है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है. यह वीडियो उन्होंने घर में शूट किया. उनकी गोद में एक क्यूट सा बच्चा भी नजर आ रहा है. यह बच्चा उनका भतीजा है, जिसके साथ वह फिल्म ‘पुष्पा 2’ के सॉन्ग ‘अंगारों का अंबर सा’ पर डांस कर रही हैं.
गाने पर रानी हूबहू रश्मिका मंदाना के डांस स्टेप कर रही हैं. फैंस उनकी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘सो क्यूट….’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘बच्चे के साथ आपका डांस गजब का है.’
एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आज मुझे इस डांस के लिए साथी मिला है, मेरे घर का सबसे छोटा सदस्य… आज इसका जन्मदिन है, आप सभी इसे अपना आशीर्वाद दीजिए. रेयान बच्चे, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. हैप्पी बर्थडे’
बता दें कि रानी चटर्जी का असली नाम साहिबा शेख है. उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में, जैसे ‘दामाद जी’, ‘बंधन टूटे ना’, ‘त्योहार’, ‘दिलजले’, ‘फूल बनल अंगार’, ‘गंगा यमुना सरस्वती’, ‘दीदी नंबर 1’, ‘मायके की टिकट कटा दी पिया’, ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’ और ‘धड़केला तोहरा नाम करेजवा’ में काम किया.
रानी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में हिस्सा लिया था. वह ‘मस्तराम’, ‘वर्जिन भास्कर 2’ और ‘वो पहला प्यार’ जैसे वेब शो का भी हिस्सा रही हैं.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
थायराइड को कंट्रोल में रखने के लिए अपनाएं ये देसी डाइट प्लान
Honeymoon पर गए कपल के साथ हुआ तगड़ा धोखा, लग्जरी होटल बोलकर ऐसी जगह पहुंचा दिया कि…, ♩
सुबह पराठा-चाय का कॉम्बो पड़ सकता है भारी, जानिए क्यों है ये हेल्थ के लिए खतरनाक
Jaat Box Office: Sunny Deol की फिल्म ने दो हफ्तों में किया शानदार प्रदर्शन
15 साल की लड़की ओरल सेक्स से हुई प्रेग्नेंट डॉक्टरों ने बताया कैसे हुआ ये चमत्कार ♩