सासाराम, 9 नवंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Sunday को सासाराम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बना लिया है. हमें घुसपैठियों के वोट नहीं चाहिए. हम तो सासाराम के युवाओं और लखपति दीदी के वोट से जीतने आए हैं.
अमित शाह ने कहा, “चुनाव के पहले चरण में ही लालू की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया. पहले चरण में ही तय हो चुका है कि बिहार में एनडीए की Government बनने वाली है. मगर सासाराम वालों! याद रखिए, जरा सी भी गलती हुई तो जंगलराज फिर लौट आएगा. लालटेन वालों को बिहार में आने मत देना वरना आगे बढ़ रहा बिहार फिर जंगलराज से तहस-नहस हो जाएगा.”
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले राहुल और तेजस्वी ने घुसपैठियों को बचाने के लिए निकाली थी. घुसपैठिए हमारे युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं, गरीबों के हिस्से के राशन में अपना हिस्सा ले रहे हैं और साथ ही देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन रहे हैं. राहुल और तेजस्वी जो करना चाहें, उन्हें करने दें. मैं आज सासाराम की धरती से यह कहकर जाता हूं कि हम बिहार और देश से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर निकालेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने (राहुल और तेजस्वी) घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बना लिया है. हमें घुसपैठियों के वोट नहीं चाहिए. हम तो सासाराम के युवाओं और लखपति दीदी के वोट से जीतने आए हैं. आपने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को बार-बार वोट दिया है और बिहार में बहुत बदलाव भी आया है. अगले पांच साल में हम पूरे बिहार को विकसित राज्य बनाने का काम करेंगे.
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “एनडीए के खिलाफ एक महाठगबंधन भी लड़ रहा है, लेकिन वे हमारे खिलाफ कम और एक-दूसरे के खिलाफ ज्यादा लड़ रहे हैं. एनडीए पांच पांडवों की तरह एकजुट होकर लड़ रहा है. हमारी एकता आने वाले दिनों में जीत का संकल्प है.”
उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि जब केंद्र में सोनिया-मनमोहन की Government थी, तब आतंकवादी देश में घुसकर हमारी धरती को लहूलुहान करके भाग जाते थे और कोई पूछने वाला नहीं था. जब Prime Minister Narendra Modi की Government आई तो स्थिति बदल गई. उरी में हमला हुआ, तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की. पुलवामा हमले के बाद हमने एयरस्ट्राइक की. पहलगाम में हमारे यात्रियों को धर्म पूछकर मारा तो 22 दिन के भीतर ऑपरेशन सिंदूर के तहत Pakistan में घुसकर हमने आतंकियों का सफाया किया. आगे भी अगर आतंकी गोली चलाएंगे तो हम गोली का जवाब गोले से देंगे.
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू-राबड़ी अपने बेटे को Chief Minister बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को Prime Minister बनाना चाहती हैं. मैं दोनों को कहना चाहता हूं, न लालू यादव का बेटा Chief Minister और न ही सोनिया गांधी का बेटा Prime Minister बनेगा. Patna में Chief Minister की कुर्सी पर नीतीश कुमार हैं और दिल्ली में Prime Minister की कुर्सी पर Narendra Modi हैं. कोई वैकेंसी नहीं है, इसलिए निरर्थक प्रयास मत कीजिए.
–
एसके/वीसी
You may also like

अमरोहा में सुहागरात से पहले दूल्हे की मौत, बेसुध हुई दुल्हन, डॉक्टर ने बताई ये वजह

विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक जर्नल नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित होगा डॉ. धनंजय डे का शाेध पत्र

बांकेबिहारी मंदिर में फिर एक बुजुर्ग और महिला श्रद्धालु की बिगड़ी तबीयत

रामगंगा के किनारे बसी पीतलनगरी मुरादाबाद एक पवित्र नगरी : महंत रावल शिव प्रसाद

यूपीः मदरसे के अंदर मौलाना ने किया नाबालिग छात्रा से रेप-मच गया कोहराम




