New Delhi, 14 जुलाई . राष्ट्रीय राजधानी में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली एनसीआर में Monday को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और जमकर बादल बरस रहे हैं, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बारिश का पूर्वानुमान जताया था. दिल्ली और आसपास के जिले नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में गरज और बिजली के साथ झमाझम बारिश हो रही है. 20 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल रही हैं. दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, दिन में बीच-बीच में हल्की धूप भी निकली थी.
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 से 35 डिग्री और 23 से 26 डिग्री के आसपास रहा. कई इलाकों में Sunday को भी बारिश हुई थी.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 15 जुलाई को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. कभी-कभी 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जो बढ़कर 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेंगी. साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान भी गिरेगा.
राजधानी और आसपास के जिलों में 16-17 जुलाई को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज और बिजली के साथ बहुत हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
जहां एक तरफ बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलती है, तो वहीं जगह-जगह बारिश का पानी भर जाता है. जलभराव की समस्या से सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग जाता है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
–
डीकेपी
The post दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश first appeared on indias news.
You may also like
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नामˈ
बस 1 महीने तक सरसों के तेल में ये एक चीज मिलाकर लगाए, गंजे सिर में उगने लगेंगे नए बाल, लोग कहने लगेंगे जुल्फी जुल्फीˈ
हैरी पॉटर टीवी सीरीज: नई जानकारी और पहली झलक
स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादा के रूम मे जाती थी, दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थेˈ
अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो