Ahmedabad, 27 अगस्त . गुजरात के जामनगर स्थित सरकारी डेंटल कॉलेज और अस्पताल ने एक बार फिर सौराष्ट्र क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इस संस्थान ने दंत स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है.
अस्पताल की तरफ से लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए किए गए अभियानों जैसे, नुक्कड़ नाटक और अन्य गतिविधियों की सराहना सम्मान समारोह में खास तौर पर की गई.
गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Wednesday को social media पर इस उपलब्धि के लिए संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि यह क्षण अस्पताल के साथ-साथ पूरे राज्य के लिए भी गर्व की बात है.
Chief Minister ने अपने आधिकारिक social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मुंह के स्वास्थ्य का ध्यान रखना स्वास्थ्य देखभाल के लिए बहुत जरूरी है. जामनगर का सरकारी डेंटल कॉलेज और अस्पताल Government of India के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार ओरल और दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए उनके विशेष प्रयासों के लिए दिया गया है.”
वहीं, जामनगर के कलेक्टर ने भी अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर अस्पताल की उपलब्धि की सराहना की और इसे राज्य के लिए गौरवशाली क्षण बताया.
अस्पताल द्वारा ओरल और दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें व्याख्यान, नुक्कड़ नाटक, रैलियां, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं, साथ ही दंत निदान शिविर शामिल हैं. इन प्रयासों ने न केवल स्थानीय समुदाय को जागरूक किया बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा बटोरी.
बता दें, कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 180 से अधिक डेंटल कॉलेजों ने हिस्सा लिया था. जामनगर के इस संस्थान ने ओरल स्वच्छता और दंत स्वास्थ्य जागरूकता के लिए अपने अनूठे प्रयासों के कारण यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता.
–
एनएस/जीकेटी
You may also like
रोजाना ₹100 की बचत से बनाएं धन का ढेर, देखें प्लान!
'वोट चोरी' का आरोप लगाकर नाकामियों को छिपा रहा विपक्ष: रोहन गुप्ता
जम्मू में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता पर करें बहाल: मनोज सिन्हा
उत्तर प्रदेश : गंगा में डूबे एक ही परिवार के तीन सगे भाई, सर्च ऑपरेशन जारी
सपा सांसद राजीव राय ने जम्मू भूस्खलन पर जताया दुख, पीड़ितों को राहत देने की मांग