संबलपुर, 20 अप्रैल . ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को संबलपुर जिले के अपने दौरे की शुरुआत मां समलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की.
शहर में पहुंचते ही उन्होंने मंदिर में मुख्य देवता का आशीर्वाद लिया और पारंपरिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया. मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री माझी ने महत्वाकांक्षी समलेई परियोजना के आसपास के क्षेत्र का दौरा किया. यह परियोजना मां समलेश्वरी मंदिर और इसके आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए शुरू की गई है, जो क्षेत्रीय पर्यटन और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी.
इस दौरान मुख्यमंत्री माझी ने परियोजना की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को समयबद्ध कार्यान्वयन के निर्देश दिए. उनके साथ मौजूद मंत्रियों और अधिकारियों ने भी परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.
इसके बाद मुख्यमंत्री संबलपुर नगर निगम कार्यालय में आयोजित राज्य सरकार के पहले जन शिकायत निवारण शिविर में शामिल हुए. इस शिविर में 10 कैबिनेट मंत्रियों और कई विभागीय सचिवों ने हिस्सा लिया. शिविर का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान करना था.
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री माझी ने कहा, “हमारी सरकार लोगों के करीब रहकर उनकी समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह शिविर प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करने का एक प्रयास है.” उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
शिविर में विभिन्न मुद्दों जैसे सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं और भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें सामने आईं. मुख्यमंत्री माझी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के लिए कहा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ऐसे शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो सके.
समलेई परियोजना के तहत संबलपुर को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में सीएम माझी का यह दौरा एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव, राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, पंचायती राज मंत्री रबी नारायण नाइक, वन एवं पर्यावरण मंत्री गणेश राम खुंटिया और विधायक जयनारायण मिश्रा भी मौजूद रहे. इन गणमान्य व्यक्तियों ने भी मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया.
–
एकेएस/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
ये फूल गांठ को गलाता है, कैंसर ठीक करता है, कुबड़ापन करता है दूर। जानिए और भी फायदे ∘∘
Malavika Mohanan Opens Up on Body Shaming and South Cinema's 'Navel Obsession': “I Was Trolled So Much for Being Skinny”
Upcoming Smartphones with 7000mAh Batteries and Bright AMOLED Displays Set to Launch in April 2025
रोज़ सुबह खाली पेट पी लें यह जादुई ड्रिंक, तेजी से कम होगा मोटापा और पेट की चर्बी ∘∘
Can You Switch Tax Regime While Filing ITR? Here's Everything You Need to Know