बीजिंग, 19 जुलाई . चीनी परमाणु ऊर्जा एजेंसी के मुताबिक, चीनी विशेषज्ञ दल ने चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के तारिम बेसिन में 1,820 मीटर जमीन के नीचे दुनिया के सबसे गहरे बलुआ पत्थर-प्रकार के औद्योगिक यूरेनियम खनिज की खोज की है.
इसने बलुआ पत्थर-प्रकार के औद्योगिक यूरेनियम खनिजीकरण की सबसे गहरी खोज का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह दर्शाता है कि चीन के गहरे भू-भाग में बलुआ पत्थर-प्रकार के यूरेनियम संसाधन अन्वेषण में दुनिया में अग्रणी हैं.
यूरेनियम अन्वेषण का उद्देश्य औद्योगिक मूल्य वाले यूरेनियम भंडारों का पता लगाना और उनके संसाधन की मात्रा और विकास की संभावनाओं का आकलन करना है.
औद्योगिक यूरेनियम खनिजीकरण औद्योगिक यूरेनियम भंडारों की खोज का एक प्रत्यक्ष व विश्वसनीय संकेत है. इस बार खोजा गया औद्योगिक यूरेनियम खनिजीकरण चीन में तारिम बेसिन के रेगिस्तानी भीतरी क्षेत्र के रिक्त क्षेत्र में लाल रंग की परत में खोजा गया पहला मोटा औद्योगिक यूरेनियम खनिजीकरण है, जो चीन के सबसे बड़े रेगिस्तानी कवरेज क्षेत्र में ‘खान पूर्वेक्षण’ अंतराल को भरता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post चीन में दुनिया के सबसे गहरे बलुआ पत्थर-प्रकार के औद्योगिक यूरेनियम खनिज की खोज first appeared on indias news.
You may also like
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज
राष्ट्र की रक्षा के लिए विचारों में स्पष्टता, उद्देश्य में दृढ़ता और अनुशासन जरूरीः नौसेना अध्यक्ष
जबलपुरः कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 21 जुलाई को स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह चोटिल