पटना, 22 जून . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ही सर्वसम्मति से फिर से पद के लिए चुने जाएंगे.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने रविवार को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जो भी औपचारिकता होगी, उसे सोमवार को पूरा कर लिया जाएगा. 23 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव नामांकन दाखिल करेंगे.
विपक्ष की ओर से लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर कटाक्ष किए जाने पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने का काम करेंगे और इंडिया ब्लॉक का सीएम बनने के बाद उनके स्वास्थ्य को देखते हुए आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए फिर विचार किया जाएगा.
राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बिहार सरकार ने पेंशन के लिए सहायता राशि बढ़ाई है. चुनाव का समय आया है तो यह घोषणा कर रहे हैं. अब तक नीतीश कुमार गहरी नींद में सोए हुए थे. चुनाव नजदीक है तो इनकी गहरी नींद टूटी है. नीतीश कुमार बिहार की जनता को बताएं कि उन्होंने गरीबी, महंगाई और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कौन सा काम किया है.
बिहार में वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1,100 रुपए दिए जाने की घोषणा एनडीए सरकार की ओर से की गई है.
इस घोषणा के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सरकार की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि बिहार में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है और सरकार की ओर से योजनाओं की बौछार हो रही है. डबल इंजन की सरकार बिहार के लोगों के हित में कार्य कर रही है. सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि हर माह की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा. इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
सोना चांदी के भाव 23 जुलाई 2025, सोने में ₹1000 से ज्यादा और चांदी में ₹2000 से ज्यादा उछाल, यहां चेक करें आपके शहर में क्या है नए रेट?
बिहार में एसआईआर: नागरिकता से कैसे अलग है वोट देने का अधिकार
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, 8 साल बाद 35 वर्षीय प्लेयर की चमकी किस्मत
सिर्फ श्री गणेशाष्टकम् ही नहीं, श्री गणपति द्वादश नाम स्तोत्रम् का नियमित पाठ भी बदल सकता है किस्मत, वीडियो में जानिए सावन में इसका धार्मिक महत्व
Pancard Tips- क्या आपका पैनकार्ड एनएक्टिव हो गया हैं, तो अटक जाएंगे आपके काम, जानिए इनके बारे में