Next Story
Newszop

यह नकली गांधी की सरकार नहीं, पीएम मोदी जो बोलते हैं, वह 'ठोक' कर बोलते हैं : गिरिराज सिंह

Send Push

पटना, 15 अगस्त . देश Friday को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया और देश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दिया. प्रधानमंत्री के लालकिले की प्राचीर से दिए संबोधन को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी जो बोलते हैं, वह ठोक कर बोलते हैं.

पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “यह सरकार नकली गांधी की सरकार नहीं है. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, जो बोलते हैं, वह ठोक कर बोलते हैं. उन्होंने आज ये संदेश दे दिया कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेगा. इससे सब कुछ स्पष्ट हो गया. वे कुछ छिपाकर करते नहीं हैं.”

प्रधानमंत्री मोदी के लाल किले से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा कि आरएसएस एक ऐसी संस्था है कि जब भी देश पर आपदा आती है, आगे रहती है. 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध हो या 1962 में चीन के साथ युद्ध, आरएसएस लोगों के बीच खड़ा रहा और लोगों के लिए खड़ा रहा. यह आरएसएस है. कहीं आपदा आ जाए, सूखा पड़ जाए, वहां संघ दिखाई देता है. संघ ऐसा संगठन है जहां राष्ट्रहित में चरित्र का निर्माण होता है.

Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ को लेकर भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि यह वोट अधिकार यात्रा नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि देश की डेमोग्राफी में बदलाव आया है, उसके लिए एक मिशन बनेगा. ये लोग रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए यात्रा पर जा रहे हैं कि इन्हें वोट देने का अधिकार दो. लेकिन, बिहार की जनता ये होने नहीं देगी और इसका जवाब उन्हें देगी.

पीएम मोदी की 22 अगस्त को बिहार यात्रा पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, बिहार के भले के लिए कुछ करते हैं. इस बार भी वह जब बिहार आएंगे, तो बिहार का कुछ भला ही करेंगे.

एमएनपी/एसके/एएस

Loving Newspoint? Download the app now