New Delhi, 16 अक्टूबर . Bollywood की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. हेमा के लिए आज का दिन खुशी से भरा है क्योंकि social media पर एक्ट्रेस को हर तरफ से बधाई मिल रही है.
हेमा ने अपने जन्मदिन पर अपने करीबी दोस्त और हर मुसीबत में साथ देने वाले एक्टर पंकज धीर को याद किया है और उनके साथ बिताए पलों के बारे में भी फैंस को बताया है.
हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर पंकज धीर के साथ दो फोटो डाली हैं. दोनों ही फोटो बहुत पुरानी लगती हैं. हेमा मालिनी उनके निधन से बहुत परेशान हैं और उन्होंने अपने दुख को शब्दों में जाहिर किया है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, “कल मैंने एक बहुत ही प्यारे दोस्त पंकज धीर को खो दिया और मैं पूरी तरह से टूट गई हूं. मेरे लिए, वह हमेशा बहुत सहायक रहे, जो भी मैंने किया, उन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया और जब भी मुझे उनकी ज़रूरत पड़ी, हमेशा मेरे साथ रहे.” हेमा ने आगे लिखा, “मुझे अपने जीवन में उनके सपोर्ट और उनके न होने की कमी हमेशा खलेगी.
हेमा ने पोस्ट में पंकज धीर की पत्नी अनीता के प्रति भी संवेदना व्यक्त की और उनके लिए भगवान से प्रार्थना की.
कर्ण के रोल से हर घर में फेमस हुए पंकज धीर का Wednesday को निधन हो गया. एक्टर लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने एक बार कैंसर को हरा दिया था लेकिन फिर दोबारा बीमारी की चपेट में आने के बाद उनकी हिम्मत टूट गई. Wednesday को ही उनके बेटे ने उनका Mumbai में अंतिम संस्कार किया, जिसमें Bollywood के बड़े सितारे सलमान खान, शक्ति कपूर, अरबाज खान और सिद्धार्थ कपूर शामिल थे. सभी ने नम आंखों से पंकज धीर को विदाई दी.
बता दें कि पकंज धीर को महाIndia में कर्ण की भूमिका निभाकर घर-घर पहचान मिली थी. उन्होंने इस रोल को इतना जीवंत कर दिया था कि फैंस कर्ण के रूप में सिर्फ पकंज धीर की छवि को याद करते हैं. हालांकि पहले उन्हें अर्जुन के रोल के लिए चुना गया था, लेकिन फिर उनकी कद-काठी और चेहरे के बनाव की वजह से कर्ण का रोल मिला. कर्ण के रोल के लिए खुद को तैयार करने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की थी और अपनी हिंदी को सुधारने के लिए अखबार और किताबें पढ़ी थीं.
–
पीएस/डीएससी
You may also like
बर्थडे स्पेशल: तीन उपलब्धियां जो अनिल कुंबले को शेन वॉर्न और मुरलीधरन से अलग करती हैं
होटल में इस्तेमाल हुआ साबुन आखिर जाता कहां है? जानिए` उस राज़ को जो 90% लोग नहीं जानते
बांग्लादेश में भारत और पाकिस्तान से भी महंगा क्यों है सोना?
नरक चतुर्दशी 2025: यम दीप जलाने के नियम और महत्व
सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी: एक हादसे ने बदल दी सब कुछ