जहानाबाद, 5 नवंबर . Union Minister राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने कांग्रेस सांसद और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले तक राहुल गांधी अपने साथ संविधान की एक प्रति रखते थे, लेकिन आजकल वह इसे नहीं रखते हैं, क्योंकि अब वह संविधान के ही खिलाफ बोल रहे हैं.
Union Minister ने कहा कि संविधान में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जो कोई भी इस देश का नागरिक नहीं है, वो इस देश का मतदाता नहीं है.
Union Minister राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने कहा कि जो इस देश का नागरिक नहीं है, वो मतदाता नहीं हो सकता. वो मतदान नहीं कर सकता है. ये संविधान में लिखा है. चुनाव आयोग ने कहा कि इससे पहले 2003 में मतदाता सूची का एसआईआर हुआ था. अब हम फिर से एसआईआर करा रहे हैं. जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हुआ है, उनके लिए चुनाव आयोग ने 11 विकल्प दिए हैं. इन 11 विकल्पों के तहत उनको यह साबित करना है कि वो India के नागरिक हैं. जिन लोगों ने नागरिकता साबित नहीं की, उनका नाम तो लिस्ट से कटना है.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, वो अपना काम कर रहा है. इन लोगों ने घुसपैठियों को पिछले दरवाजे से लाकर वोटर बनवा दिया. अब ये चाहते थे कि वे वोटर बने रहें, लेकिन ये तो बांग्लादेशी हैं. वो लोग अपनी नागरिकता का प्रमाण नहीं दे पाए. ऐसे में इन लोगों को परेशानी हो रही है.
इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव पर Union Minister राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने कहा कि ऐसा युवा, जिसका पूरा परिवार, पिता, माता, भाई और बहन सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हों, जो भ्रष्टाचार की गोद में पला-बढ़ा हो, उसे बिहार का युवा चेहरा कैसे कहा जा सकता है? वह वास्तव में भ्रष्टाचार की उपज है. लालू यादव ने अपने कार्यकाल में जितनी भी संपत्ति अर्जित की, उसका लाभ किसको मिला है?
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने दिया इस्तीफा, तीन अधिकारी डीजीपी के पद के रेस में

झारखंड में छह वर्षों से ठप है विकास कार्य : आदित्य

ब्राउन शुगर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर जब्त

एसआईआर है लोकतंत्र की असली ढाल : मंत्री नन्दी

बिहार में ज्योति मांझी पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, चुनावी माहौल गरमाया




