बीदर, 11 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना और कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन किया. किसानों, खेतिहर मजदूरों और महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने में सक्षम बनाने के लिए, सहकारिता विभाग ने बीदर जिले की 190 प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (पीकेपीएस) में लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की.
सहकारी समितियों की उप-पंजीयक, मंजुला एस ने से खास बातचीत के दौरान कहा, “हमारे पीकेपीएस में 190 इकाइयां हैं, जहां आज से Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना कार्यक्रम शुरू हो रहा है. पूरा बोर्ड, निदेशक और किसान इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं और इस योजना के 24 हजार करोड़ रुपए की पहल के मुख्य उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
पीकेपीएस नागूर किसान संघ के सदस्य नरसप्पा ने कहा कि मैंने Prime Minister द्वारा शुरू की गई Prime Minister धन-धान्य योजना के उद्घाटन का सीधा प्रसारण देखा और मुझे बहुत खुशी हुई. सहकारी समितियों की उप-पंजीयक मंजुला एस ने भी हमारे साथ कार्यक्रम देखा और इसके बारे में विस्तार से बताया. हमें विश्वास है कि हम सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा. मैं इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था के लिए विभाग को धन्यवाद देता हूं.
प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति मन्नाल्ली के अध्यक्ष सूर्यकांत वाग्दले ने बताया, “आज Prime Minister मोदी ने ‘Prime Minister धन धान्य योजना’ का उद्घाटन किया. हमने अपने पीकेपीएस क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के किसानों के लिए इस उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की. बड़ी संख्या में किसानों ने इसे देखा. जो किसान इसमें शामिल नहीं हो पाए, उन्हें हम बाद में इस योजना के बारे में विस्तार से बताएंगे और जानकारी देंगे.”
एक किसान ने बताया कि Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना के तहत प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति मनल्ली के क्षेत्र में सभी किसानों ने पीएम मोदी के लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए योजना से होने वाले फायदे के बारे में जाना. इस योजना को शुरू करने के लिए पीएम का बहुत आभार.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
PM Ujjwala Yojana: फ्री गैस सिलेंडर की सौगात, E-KYC न कराया तो पछताएंगे!
साप्ताहिक राशिफल 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक
जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने घोषित किए तीन उम्मीदवारों के नाम
पूजा हेगड़े बर्थडे स्पेशल : विज्ञापन से मिला हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक, फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी हैं टॉप एक्ट्रेस
पेंशन सखी योजना: महिलाओं के लिए सरकार का धमाकेदार तोहफा, होगी मोटी कमाई!