कैथल, 18 अक्टूबर . Haryana में कैथल Police ने Saturday सुबह दो लग्जरी कारों-बीएमडब्ल्यू और फॉक्सवैगन से 305 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई गई. Police ने कार सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कैथल Police को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग लग्जरी कारों से नशीला पदार्थ सप्लाई करने जा रहे हैं. Police क्राइम डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि आरोपी दोनों लग्जरी वाहनों की डिग्गी में छुपाकर डोडा पोस्त ले जा रहे थे. तलाशी के दौरान 305 किलो डोडा पोस्ट बरामद हुआ. चारों आरोपी इस डोडा पोस्त को Rajasthan से पंजाब ले जा रहे थे. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी पंजाब के पटियाला जिले के निवासी हैं.
डीएसपी ने बताया कि चार आरोपियों में से दो के खिलाफ पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज हैं. Police ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अब इस तस्करी रैकेट के अन्य लिंक्स की जांच शुरू कर दी है. इनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि Haryana Police द्वारा चलाई जा रही युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत कैथल Police ने यह कार्रवाई की. 21 कट्टों में डोडा पोस्त ले जाया जा रहा था.
डीएसपी ने बताया कि एसआई रमेश और मुकेश के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तारी में चारों आरोपियों की पहचान पंजाब निवासी के रूप में हुई है. लग्जरी कारों को जल्दी रोका नहीं जाता है, इसी बात का फायदा उठाकर ये लोग नशीला पदार्थ ले जा रहे थे. इसमें एक गाड़ी उत्तर प्रदेश के नंबर की है जबकि दूसरी गुरुग्राम के नंबर की है.
उन्होंने बताया कि दोनों गाड़ियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. कहीं ये गाड़ी चोरी की तो नहीं है? जल्द ही जांच कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
–
–एसएके/वीसी
You may also like
बिहार चुनाव 2025: प्राचीन संस्कृति और धरोहर की धरती राजगीर में होगी दिलचस्प चुनावी लड़ाई, क्या जदयू मारेगी हैट्रिक?
भारत का ऑटोमोबाइल निर्यात जुलाई-सितंबर तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 16.85 लाख यूनिट्स के पार
एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी... डूब मरो पाकिस्तान, ICC से पंगा लेना भारी पड़ेगा!
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थाली में कितना` फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान
अपने अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू, जिनका 'गोल्डन डक' भी बन गया था खास