देहरादून, 18 सितंबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Thursday को राज्य आपदा परिचालन केंद्र में प्रदेश भर में हुई अतिवृष्टि की स्थिति की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने मसूरी रोड और किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया.
अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेते हुए Chief Minister धामी ने अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए.
Chief Minister धामी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्य सड़कों की मरम्मत शीघ्र पूरी कर यातायात को सामान्य किया जाए. इसके साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाएं.
उन्होंने कहा कि निरंतर बारिश के कारण जिन क्षेत्रों में आवागमन बाधित हुआ है, वहां प्राथमिकता के आधार पर वैकल्पिक मार्ग और राहत शिविर स्थापित किए जाएं.
Chief Minister धामी ने जोर देकर कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन को शीघ्र सामान्य करने के लिए सभी संबंधित विभाग युद्धस्तर पर कार्य करें.
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आपदा से प्रभावित सभी परिवारों को आपदा मानकों के अनुसार त्वरित आर्थिक सहायता और मूलभूत सुविधाएं जैसे भोजन, पानी और आश्रय उपलब्ध कराए जाएं.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सीएम धामी ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी, और संचार सेवाएं जल्द से जल्द बहाल की जाएं ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.
उन्होंने कहा, “राज्य Government आपदा की इस घड़ी में पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों के साथ खड़ी है. हमारा लक्ष्य है कि प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन जल्द से जल्द सामान्य हो और लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.”
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए बेहतर तैयारियां रखी जाएं और जोखिम वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए. निरीक्षण के दौरान उनके साथ आपदा प्रबंधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
राज्य Government ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए अतिरिक्त संसाधन और मशीनरी तैनात करने के आदेश दिए हैं.
सीएम धामी ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता की जाए और राहत कार्यों में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
आपको बता दें, उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य Government ने आपदा से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
मौसम भी गजब कर रहा! बारिश तो हुई लेकिन गर्मी ने सितंबर महीने में तोड़ दिया रिकॉर्ड
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रही टक्कर, यहा देख पाएंगे आप भी मैच
Microsoft का नया आदेश: H-1B वीजा धारकों को अमेरिका लौटने की सलाह
IN-W vs AU-W 3rd ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
भूपेश बघेल का 'आइडिया' बीजेपी सरकार को भाया , दिल्ली पहुंची 'नरवा, गरुवा, घुरवा अउ बारी' वाली स्कीम