कोलकाता, 31 जुलाई . केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने असम में एक बड़े वित्तीय धोखाधड़ी मामले में आइडल इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के पूर्व निदेशक अजय कुमार उर्फ राजू गुप्ता को गिरफ्तार किया है.
आरोपी को कई वर्षों तक कानून प्रवर्तन से बचने के बाद 30 जुलाई को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया.
सीबीआई ने असम सरकार द्वारा 6 मई, 2013 को जारी अधिसूचना और 9 मई, 2014 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में मामला दर्ज किया था.
आरोपों के अनुसार, आरोपियों और समूह के अन्य निदेशकों ने आइडल इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, आइडल इंडिया डिबेंचर ट्रस्ट और आइडल इंडिया प्रोजेक्ट्स लिमिटेड जैसे नामों से कई धोखाधड़ी वाली योजनाएं चलाईं और उच्च रिटर्न और ब्याज के झूठे वादे करके असम के आम नागरिकों से बड़ी रकम इकट्ठा की.
गहन जांच के बाद सीबीआई ने 22 दिसंबर, 2022 को अजय कुमार और अन्य के खिलाफ सीबीआई कोर्ट, गुवाहाटी के विशेष न्यायाधीश के समक्ष आरोप पत्र दायर किया.
अजय कुमार कई सालों से फरार था और गिरफ्तारी से बच रहा था. काफी मशक्कत के बाद सीबीआई ने उसे कोलकाता में खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया. उसे पश्चिम बंगाल के बारासात स्थित उत्तर 24 परगना के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उसकी ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली.
–
एकेएस/एबीएम
The post सीबीआई ने असम के करोड़ों रुपए के घोटाले में फरार निदेशक को किया गिरफ्तार appeared first on indias news.
You may also like
आत्मनिर्भरता और स्वबल से ही भारत की प्रगति संभव : मोहन भागवत
मुंबई-कोलकाता फ्लाइट में यात्री ने सह यात्री को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
जांजगीर चांपा: सर्पदंश से 22 माह के मासूम की मौत, बीडीएम अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 02 अगस्त को होगी जारी
कोरबा : युक्तियुक्त करण से ग्रामीण शिक्षा में आया सकारात्मक बदलाव, विद्यार्थियों में लौटी पढ़ाई की रुचि