लखनऊ, 29 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को पहलगाम हमले के संदर्भ में कहा कि अभी तक पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान का सिर्फ पानी ही बंद किया गया है. अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो वह दिन दूर नहीं, जब उसकी सांसें भी बंद कर दी जाएंगी.
उन्होंने कहा कि कई छुटभैए किस्म के नेता पहलगाम हमले के संदर्भ में सेना की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन, मैं यही कहूंगा कि अभी सेना या सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाने का समय नहीं है, बल्कि सरकार और सेना मौजूदा समय में जो भी कर रही हैं, वह देश की जनता की सुरक्षा के लिए कर रही हैं. ऐसी स्थिति में हमें सरकार और सेना का समर्थन करना चाहिए, ताकि देशवासियों को किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े और जिस तरह से छुटभैये नेताओं की तरफ से बयान दिए जा रहे हैं, उसे नजरअंदाज करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि देश का मुसलमान आतंकी गतिविधियों का विरोध कर रहा है, वह भी इसे स्वीकार नहीं कर रहा है, लेकिन कुछ राजनेता अपने राजनीतिक फायदे के लिए उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं. मुझे लगता है कि इन बयानों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जनता इनके कारनामों को देख रही है, जिस तरह से ये लोग सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं, उसका जवाब इन्हें निश्चित तौर पर जनता की तरफ से मिलेगा और ऐसा होते हुए हम सभी लोग देखेंगे.
उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को ‘समाप्तवादी पार्टी’ बना देगी. इन्हें कोई भी पूछने वाला नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिस तरह से कम सीटें मिलीं, उसके बाद से ये लोग लगातार गुब्बारे की तरह फूल रहे हैं, लेकिन इन लोगों को एक बात का ध्यान रखना होगा कि लोकसभा चुनाव के बाद कई राज्यों के विधानसभा के चुनाव हुए, जिसमें भाजपा का कमल खिला. ऐसी स्थिति में सपा के लोगों को एक बात का ध्यान रखना होगा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इन लोगों को जनता पूछने वाली नहीं है.
–
एसएचके/
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: रघुवंशी-रिंकू की साझेदारी और नरेन-वरुण की घातक गेंदबाजी से कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हराया
इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने वाले युवक पर युवती को अगवा करने के आरोप में केस दर्ज
तुष्टिकरण व वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए संविधान को कुचलती रही कांग्रेसः विष्णुदत्त शर्मा
जबलपुर के राजस्व अभिलेखागार को बनाया गया आधुनिक
ईडी ने मप्र में शराब कारोबारियों से 7.44 करोड़ रुपये और संपत्तियों के दस्तावेज जब्त