Mumbai , 1 अक्टूबर . Mumbai के मलाड (पश्चिम) इलाके में बिना अनुमति के नकली Police वाहन और वर्दी का इस्तेमाल कर शूटिंग कर रही एक फिल्म क्रू को बांगुर नगर Police ने पकड़ा.
इस मामले में पांच लोगों, अंजलि अनुज छाबड़ा, रितेश कौल, ऋषि सक्सेना, रमेश और मुदस्सिर सरवर शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 205, 223 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Police के अनुसार, बांगुर नगर थाने में तैनात अधिकारी देवेंद्र थोराट और उनके सहकर्मी प्रशांत बोरकुट रात की ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे. तभी उन्होंने अरुणा आसफ अली रोड पर एक इमारत के सामने संदिग्ध सफेद बोलेरो गाड़ी देखी, जिस पर Maharashtra Police का लोगो लगा था. पास जाकर देखने पर एक व्यक्ति Police की वर्दी में गाड़ी के बोनट पर खड़ा था और एक कैमरामैन पास खड़ी इनोवा गाड़ी से दृश्य फिल्मा रहा था. शक होने पर Police ने तुरंत पूछताछ शुरू की.
पूछताछ में अंजलि छाबड़ा ने बताया कि वह रितेश कौल की कंपनी ‘रोज़ ऑडियो विजुअल्स’ के लिए कंटेंट क्रिएटर है और वे एक जागरूकता वीडियो बना रहे थे. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास शूटिंग की कोई आधिकारिक अनुमति नहीं थी. Police ने पाया कि वर्दीधारी व्यक्ति ऋषि सक्सेना था, इनोवा का चालक रमेश, कैमरामैन रेहान और बोलेरो का चालक मुदस्सिर सरवर शेख था. पूरी टीम को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया.
Police ने बताया कि बिना अनुमति सार्वजनिक स्थान पर शूटिंग करना और Police की वर्दी और वाहन का दुरुपयोग करना गंभीर अपराध है. मामले की गहन जांच शुरू की गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वीडियो का उद्देश्य क्या था और क्या इसके पीछे कोई विशेष एजेंडा था. Police ने चेतावनी दी है कि इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
–
एसएचके/एएस
You may also like
आज होंगी सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं
जयंती पर मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
IND vs WI 1st Test: क्या बारिश बिगाड़ेगी अहमदाबाद में खेल? जानिए कैसा रहेगा टेस्ट मैच में मौसम का हाल
Free LPG Cylinder- भारत के इन राज्यो में मिल रहा है Free LPG Cylinder, जानिए कौन है इसके लिए पात्र
Pan Card Tips- क्या आप एक से ज्यादा पैन कार्ड करते है यूज, तो तुरंत करें ये काम, वरना लग सकता है जुर्माना