Mumbai , 7 अक्टूबर . Mumbai में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘फिक्की फ्रेम्स’ में Bollywood एक्टर अक्षय कुमार और Chief Minister देवेंद्र फडणवीस को साथ देखा गया. इस दौरान मंच से एक्टर ने सीएम से कई सवाल पूछे और सीएम ने सवालों का जवाब देते हुए फिल्म नायक का किस्सा भी शेयर किया.
इसके अलावा, एक्टर ने Mumbai के विकास और फिल्म सिटी के विकास पर भी सवाल पूछे, और सीएम फडणवीस ने गोरेगांव को वर्ल्ड-क्लास बनाने की बात कही. कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने Chief Minister देवेंद्र फडणवीस से पूछा कि बॉम्बे का विकास हो चुका है, लेकिन हमारी फिल्म सिटी गोरेगांव पर आपकी दृष्टि कब पड़ेगी?
इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि मेरी बहुत इच्छा थी फिल्म इंडस्ट्री के इंटरनेशनल फिल्म इकोसिस्टम को बदलूं, इसके बारे में इंडस्ट्री के बड़े लोगों से बात भी हुई, लेकिन किन्हीं कारणों से हो नहीं पाया, लेकिन अब मैंने ठान लिया है कि Mumbai की फिल्म सिटी को वर्ल्ड-क्लास बनाएंगे. उन्होंने आगे कहा, “यहां आईआरसीटीसी सहित कई बड़े स्टूडियो आने वाले हैं. अब फिल्म मेकिंग का पूरा तरीका बदल चुका है…वीएफएक्स, एडिटिंग, प्रोडक्शन और वर्चुअल लोकेशन्स का दौर है. हमें उसी हिसाब से एक अत्याधुनिक फिल्म सिटी तैयार करनी होगी.”
सीएम ने आगे कहा, “अगले चार सालों में इस पूरे एरिया को ट्रांसफॉर्म किया जाएगा, ताकि Mumbai की फिल्म सिटी भी दुनिया की प्रमुख फिल्म सिटीज़ की तरह एक आइकॉनिक डेस्टिनेशन बने.”
इसी के साथ Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने खुलासा किया कि कैसे अनिल कपूर की फिल्म नायक उनके लिए मुसीबत बन गई. कार्यक्रम में किस्सा शेयर कर सीएम ने कहा कि फिल्म नायक के बाद मुझे बहुत परेशानी हुई क्योंकि उस फिल्म में अनिल कपूर एक दिन के लिए सीएम बनते हैं और दुनिया को बदल देते हैं…लोग मुझसे उम्मीद करते हैं कि मैंने ऐसा क्यों नहीं किया, जैसा अनिल कपूर ने कर दिया. सीएम ने आगे कहा कि जनता अनिल कपूर को नायक और मुझे नालायक समझने लगी…लेकिन मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं कि सभी उद्देश्य पूरे हों.
इसके अलावा कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने सीएम फडणवीस से Police के जूते बदलने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि Police के जूतों की एड़ी बड़ी होती है, जिससे चलने और दौड़ने में परेशानी होती है. वहीं एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म हैवान के बारे में भी बताया जिसमें वो निगेटिव रोल कर रहे हैं.
–
पीएस/डीएससी
You may also like
मप्र के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरफ से दो और बच्चों की मौत, मृतकों की संख्या 19 हुई
चेन स्नैचिंग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
दिल्ली मेट्रो में लूडो खेलते युवक का वीडियो हुआ वायरल
पोते ने दादा की पुरानी झोपड़ी को सुरक्षित रखने के लिए किया अद्भुत काम
कांधला कस्बे में अजीब घटनाएं: पत्नी का गायब होना और पुराने रिश्ते की वापसी