नागपुर, 8 मई . पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बारे में बताया जाएगा. इस बैठक से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि अगर सरकार पाकिस्तान को फिर से सबक सिखाना चाहती है तो हमारा पूरा समर्थन रहेगा.
गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोग मारे गए. इस आतंकी हमले के बाद विपक्ष ने सरकार को आगाह किया था कि वह आतंकवाद के खिलाफ सख्त एक्शन लें, आतंकवाद पर सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को विपक्ष का समर्थन रहेगा. सरकार ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया है. आगे अगर सरकार की मंशा है कि पाकिस्तान को फिर से सबक सिखाया जाए तो हमारा समर्थन उनके साथ है. क्योंकि, पाकिस्तान बार-बार नापाक हरकत करता है और हम नहीं चाहते हैं कि हमारे देश में पहलगाम जैसा आतंकी हमला दोबारा हो.
उन्होंने कहा कि आज की सर्वदलीय बैठक में क्या एजेंडा रहेगा, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन, आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने का मन सरकार बना रही है तो हम लोग अपना समर्थन देंगे. बता दें कि इस सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे. इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी जाएगी.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया, “सरकार ने 8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर में समिति कक्ष: जी-074 में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है.”
इससे पहले 7 मई को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना की बहादुरी की जमकर सराहना की. कैबिनेट मंत्रियों ने इस सफल अभियान के लिए पीएम मोदी को बधाई दी और उनके नेतृत्व में पूर्ण विश्वास जताया.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
सुबह उठने के बाद क्या करें: आयुर्वेदिक सुझाव
बिच्छू के काटने पर तुरंत करें ये उपाय, जान बचाने में मददगार
5 लाख की कार सिर्फ 60 हजार रुपये में, यहां है इंडिया की सबसे सस्ता कार बाजार ˠ
World Ovarian Cancer Day: महिलाओं के लिए डिम्बग्रंथि कैंसर एक मूक हत्यारा है, लक्षणों को साधारण बीमारी समझकर किया जाता है नजरअंदाज
सरकारी दफ्तर में नहीं पहुंची चाय तो दुकानदार को भेजा नोटिस, चायवाले के जवाब से चकराया दिमाग… ˠ