New Delhi, 6 सितंबर . जीएसटी स्लैब में हाल ही में सुधार किया गया है. जिसे दीपावली से पहले आम लोगों के लिए गिफ्ट बताया जा रहा है. जीएसटी सुधार पर पूर्व राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने इसे अर्थव्यवस्था के लिए सटीक कदम बताया.
Saturday को से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छा फैसला है. सरकार ने उपभोक्ताओं को कम दामों पर सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है और साथ ही उत्पादकों को भी स्पष्ट बढ़ावा दिया है. यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे उपयुक्त कदम था.
BJP MP मितेश पटेल ने कहा कि जीएसटी में सुधार से मध्यम वर्ग को दीपावली से पहले Prime Minister Narendra Modi की ओर से उपहार मिला है.
उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब में हुए सुधार से सभी खुश हैं. 18 प्रतिशत जीएसटी को 5 प्रतिशत कर दिया गया. 28 प्रतिशत को 18 प्रतिशत कर दिया गया है. सभी चाहते थे कि जीएसटी कम किया जाए, सरकार ने सराहनीय फैसला लिया है.
गुजरात से दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव है और समिति की बैठक है और एनडीए दलों के सभी सांसदों को बुलाया गया है. आप जानते हैं कि उपराष्ट्रपति का चुनाव कितना महत्वपूर्ण है. हर सांसद को ज़िम्मेदारी लेनी होगी और उसके अनुसार काम करना होगा. शीर्ष नेतृत्व के आदेश का पालन किया जाएगा.
बता दें कि जीएसटी स्लैब में हुए सुधार के अनुसार, टैक्स स्लैब को चार से घटाकर दो कर दिया गया है, साथ ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं जैसे तंबाकू और सिगरेट के लिए 40 प्रतिशत का विशेष स्लैब रखा गया है. यह सुधार 22 सितंबर से लागू होगा, जिससे नवरात्रि और दीपावली जैसे त्योहारी सीजन से पहले उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. जीएसटी स्लैब में हुए सुधार को देशभर के व्यापारियों ने सराहा है.
हाल ही में गुजरात, महाराष्ट्र के व्यापारियों ने कहा था कि जीएसटी स्लैब कम करने से ग्राहक ज्यादा से ज्यादा सामानों की खरीदारी करेंगे, जिससे व्यापारी और ग्राहक दोनों को लाभ होगा. कुछ व्यापारियों ने कहा था कि सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेकर देशवासियों को दीपावली से पहले उपहार दिया था.
पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले के प्राचीर से इस बात के संकेत दिए थे कि सरकार जीएसटी स्लैब में सुधार करेगी.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like
Gem Astrology : पैसों की तंगी से छुटकारा ,इस चमत्कारी रत्न को पहनते ही घर आएगा खूब पैसा, आज ही आजमाएं
IND vs WI 2025: 'वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की पिटाई मत करना' – ब्रायन लारा ने यशस्वी जायसवाल से किया अनुरोध, देखें वायरल वीडियो
Health And Weight Loss: क्या आप 60 की उम्र में भी 30 जैसी फिटनेस पाना चाहती हैं? तो इन 3 बातों का ध्यान रखें
रविवार को भूलकर भी ना खरीदें ये 5 चीजें ,कहीं रूठ न जाएं सूर्य देव और हो जाए बर्बादी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बँटवारा, महागठबंधन के लिए क्या हैं संकेत?