New Delhi, 16 सितंबर . Maharashtra के पंढरपुर में जन्मे हुसैन ने अपनी अनूठी कला शैली से भारतीय चित्रकला को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दी. उनकी कला भारतीय संस्कृति, इतिहास और आधुनिकता का अद्भुत संगम थीं, जो आज भी कला प्रेमियों को प्रेरित करती हैं.
हुसैन को ‘एमएफ हुसैन’ के नाम से भी जाना जाता है. उनका जन्म 17 सितंबर 1915 को हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत Mumbai में होर्डिंग्स और सिनेमा पोस्टर पेंट करने से की थी. 1940 के दशक में वे प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट्स ग्रुप का हिस्सा बने, जिसने भारतीय कला में आधुनिकता का सूत्रपात किया. उनकी पेंटिंग्स में भारतीय मिथकों, ग्रामीण जीवन और ऐतिहासिक घटनाओं का चित्रण प्रमुखता से देखा जा सकता है. उनकी प्रसिद्ध श्रृंखलाओं में ‘मदर इंडिया’, ‘महाभारत’, और ‘रामायण’ शामिल हैं, जो भारतीय संस्कृति के प्रति उनके गहरे लगाव को दर्शाती हैं.
हुसैन की कला केवल रंगों और कैनवास तक सीमित नहीं थी. उन्होंने फिल्म निर्माण में भी योगदान दिया, जिसमें ‘थ्रू द आइज ऑफ ए पेंटर’ और ‘गज गामिनी’ जैसी फिल्में शामिल हैं. उनकी चित्रकला में घोड़ों, महिलाओं और मिथकीय चरित्रों का बार-बार चित्रण उनकी शैली का विशिष्ट हिस्सा बन गया. एम.एफ. हुसैन ने भारतीय कला को एक वैश्विक पहचान दी. उनकी कृतियां न्यूयॉर्क, लंदन और Dubai जैसे वैश्विक कला मंचों पर बिक्री के रिकॉर्ड बना चुकी हैं.
हालांकि, हुसैन का जीवन विवादों से भी घिरा रहा. उन पर विशेष रूप से हिंदू देवी-देवताओं के चित्रण को लेकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा. इसके चलते उन्हें India छोड़कर 2006 में कतर की नागरिकता स्वीकार करनी पड़ी. 2011 में लंदन में उनका निधन हुआ, लेकिन उनकी कला आज भी जीवित है. हुसैन को पद्मश्री (1955), पद्म भूषण (1973), और पद्म विभूषण (1991) जैसे सम्मानों से नवाजा गया है.
हर वर्ष उनकी जयंती पर विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता रहा है, जहां हुसैन की कुछ दुर्लभ पेंटिंग्स और स्केच प्रदर्शित किए जाते हैं. कला जगत का मानना है कि हुसैन की विरासत भारतीय कला को हमेशा प्रेरित करती रहेगी. उनकी जिंदादिली और रचनात्मकता उन्हें ‘India का पिकासो’ बनाती है.
–
एससीएच/एएस
You may also like
IMC 2025: आज पीएम मोदी करेंगे इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन, 400 से ज्यादा कंपनियां होंगी शामिल, जानें खास बातें
नौकरी से लेकर बिज़नस तक आज इन 5 राशियों के लिए खुलेंगे चौतरफा तरक्की द्वार, वीडियो राशिफल में जाने किसे उठाना होगा आर्थिक नुकसान ?
आज का कुंभ राशिफल, 8 अक्टूबर 2025 : लेन-देन में बरतें सावधानी, आंख मूंदकर न करें भरोसा
मप्रः कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन तीन सत्रों में होगी महत्वपूर्ण चर्चा
इंस्टाग्राम पर वीडियो डाल कर पुलिस को दी चुनौती, पकड़ाए तो मांगी माफी