Mumbai , 10 अक्टूबर (आईएएनेस). Mumbai क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने कुख्यात गैंगस्टर डीके राव को गिरफ्तार कर लिया है. Mumbai क्राइम ब्रांच के अनुसार, यह कार्रवाई एक बिल्डर से वसूली और धमकी देने के मामले में की गई है.
अधिकारियों ने बताया कि चेंबूर के रहने वाले एक बिल्डर ने किसी व्यक्ति से करीब सवा करोड़ रुपए लिए थे. सवा करोड़ की इस रकम को कथित तौर पर वह वापस नहीं करना चाहता था, इसलिए उसने डीके राव की मदद ली. इसके बाद, बिल्डर के कहने पर डीके राव ने उस शख्स को धमकी दी.
जब इस मामले की शिकायत Mumbai Police को मिली, तो क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने तत्परता से जांच शुरू की.
जांच में यह बात सामने आई कि डीके राव ने बिल्डर के साथ मिलकर दबाव बनाने और धमकी देने का काम किया. इसके बाद Police ने वसूली और धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया. Saturday को गैंगस्टर डीके राव को अदालत में पेश किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, डीके राव Mumbai के अंडरवर्ल्ड से जुड़ा एक पुराना नाम है, जिसके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह कभी दाऊद इब्राहिम के विरोधी गैंग से जुड़ा रहा था. वह कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों का सामना करता रहा है.
क्राइम ब्रांच अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस वसूली के पीछे और कौन लोग शामिल थे और क्या यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
2000 साल में पहली बार यहाँ मिला दुनिया` के अंत का संकेत लोगों में बढ़ी दहशत
ये हैं वो चमत्कारिक मंदिर जहां फर्श पर` सोने मात्र से प्रेग्नेंट होती हैं निसंतान महिलाएं
आज का राशिफल: जानें 11 अक्टूबर 2025 के लिए आपकी राशि का हाल
प्रधानमंत्री मोदी आज 35,440 करोड़ की कृषि योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
IND vs WI: तिहरा शतक बनाने का... यशस्वी जायसवाल को लेकर पूर्व भारतीय हेड कोच ने बड़ी बात कह दी, यूं बांधे तारीफों के पुल