नवादा, 7 अक्टूबर . नवादा Police ने अंतर्राज्यीय ट्रक लूट गिरोह का पर्दाफाश किया. इस मामले में Police ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र में पीड़िता ने 5 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई. उसने कहा कि वह राय ट्रांसपोर्ट से मेरिको कंपनी के 634 कार्टून (खाने वाला तेल) अपने ट्रक को लेकर Patna जा रहा था. रास्ते में केंदुआ ओवरब्रिज के पास कुछ अज्ञात अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की और जबरदस्ती नशीली दवा पिलाकर ट्रक लूट लिया.
शिकायत के आधार पर अकबरपुर थाने की Police ने मुकदमा दर्ज किया. लूट कांड की गंभीरता को देखते हुए Police अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की.
सूचना के आधार पर एसआईटी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों को थाना परिसर लाया गया और उनसे सघन पूछताछ की गई. Police ने उनके निशानदेही पर लूटे गए ट्रक को रांची से बरामद किया. साथ ही घटना में संलिप्त एक अन्य ट्रक को मुजफ्फरपुर से बरामद किया गया है. आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया. दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
आरोपियों की पहचान कमलजीत सिंह खंडवाल (50) निवासी ग्राम मां शीतला अपार्टमेंट ए/10 अंदुल रोड पोदर थाना सकराई जिला हावड़ा और मो. तैयब (34) निवासी ग्राम मणिपुर पोच रहीमपुर जगदीश जिला वैशाली के रूप में हुई. दो ट्रकों के साथ Police ने आरोपियों के पास से 2 मोबाइल, जीपीएस ट्रैकर मशीन बरामद की. नेमदारगंज थाने में मो. तैयब के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.
–
डीकेपी/
You may also like
CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना पर मां कमलताई गवई का बयान - 'ऐसे तो अराजकता फैल जाएगी'
UPI New Rules: भूल गए UPI PIN? अब एटीएम कार्ड नहीं, आपके चेहरा से हो जाएगा पिन रीसेट
खत्म हो संघर्ष
बहू से हुई लड़ाई… जब तक नहीं हुई बेहोश, फरसे से ससुर करता रहा हमला, फिर थाने पहुंचकर कबूला जुर्म
Azam Khan On Akhilesh Yadav: 'अखिलेश यादव से सिर्फ मैं मिलूंगा…पत्नी और बेटा नहीं', आजम खान की सपा अध्यक्ष से नाराजगी हुई जाहिर