New Delhi, 6 अक्टूबर . केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान देश में विभाजन और अराजकता फैलाने की साजिश का हिस्सा हो सकते हैं. किरेन रिजिजू ने स्पष्ट किया कि India एकजुट राष्ट्र है और मोदी Government के नेतृत्व में सभी समुदायों के बीच समानता और भाईचारा सुनिश्चित किया जा रहा है.
उन्होंने से कहा, “मैं अल्पसंख्यक मामलों का मंत्री हूं. हमारे देश में अल्पसंख्यक हो या बहुसंख्यक, सभी को संविधान के तहत समान अधिकार प्राप्त हैं. Prime Minister Narendra Modi ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम करते हैं. मैं हर समुदाय से मिलता हूं, उनकी समस्याएं सुनता हूं और उनके समाधान के लिए प्रयास करता हूं. ‘आई लव मोहम्मद’ जैसे अभियानों का उद्देश्य समाज में तनाव पैदा करना हो सकता है.”
उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग पर्दे के पीछे से ऐसी साजिश रच रहे हैं, लेकिन India Government धर्म या जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करती. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सभी समुदाय यहां सुरक्षित हैं. हमें गर्व है कि हम India के नागरिक हैं.”
उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विदेशों में दिए गए बयानों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. किरेन रिजिजू ने कहा, “जब राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारतीय लोकतंत्र और India की व्यवस्था के खिलाफ बोलते हैं, तो यह चिंता का विषय है. वह Lok Sabha में विपक्ष के नेता हैं. उनके बयान कि India वैश्विक नेतृत्व करने में सक्षम नहीं है, दुनिया में गलत संदेश देते हैं. यह धारणा बनती है कि India में राहुल गांधी जैसे लोग हैं, जबकि सच्चाई यह है कि उनके जैसे विचार रखने वाले लोग देश में बहुत कम हैं. उनके बयान आपत्तिजनक हैं और उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए.”
किरेन रिजिजू ने जोर देकर कहा कि जो लोग देश के खिलाफ बोलेंगे, उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि India एक मजबूत और एकजुट राष्ट्र है, जहां सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिलकर प्रगति कर रहे हैं. Government का लक्ष्य सभी नागरिकों के कल्याण के लिए काम करना है और किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा. India की एकता और अखंडता को बनाए रखना Government की प्राथमिकता है. मैं देश के नागरिकों से अपील करता हूं कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि का हिस्सा न बनें, जो देश में अशांति फैलाने का प्रयास करें.
–
एकेएस/एएस
You may also like
भरत मिलाप में उमड़ा आस्था का सैलाब, चारों भाइयों के मिलन से गूंज उठा “जय श्री राम”
मणिपुर में दो उग्रवादी संगठनों के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), जीतेश, हार्दिक… टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!
Maruti Suzuki WagonR: 80 हजार रुपए तक सस्ती हुई ये कार, 34.05km तक का देती है माइलेज
सरकार बढ़ा सकती है PM-KUSUM योजना की डेडलाइन, जानिए किसानों को कैसे हो सकता है फायदा