New Delhi, 5 अगस्त . सोना-चांदी की कीमतों में Tuesday को मिला जुला कारोबार हुआ. 24 कैरेट के सोने की कीमत एक लाख रुपए के पार बनी रही. वहीं, चांदी की कीमत में 500 रुपए से अधिक की बढ़त देखी गई.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 91 रुपए गिरकर 1,00,076 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि बीते Monday को 1,00,167 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत कम होकर 91,670 रुपए हो गई है, जो कि पहले 91,753 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम घटकर 75,057 रुपए हो गया है, जो कि पहले 75,125 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
आईबीजेए की ओर से सोने और चांदी की कीमतों को दिन में दो बार सुबह और शाम अपडेट किया जाता है.
चांदी की कीमत बढ़कर 1,12,422 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,11,900 रुपए प्रति किलो थी. चांदी की कीमत में 522 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
वायदा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 3 अक्टूबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.37 प्रतिशत गिरकर 1,00,830 रुपए और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.33 प्रतिशत बढ़कर होकर 1,12,160 रुपए थी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमत में गिरावट और चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है. कॉमैक्स पर सोना करीब 0.31 प्रतिशत गिरकर 3,416.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 37.58 डॉलर प्रति औंस पर थी.
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा, “कॉमेक्स पर सोने को 3370 डॉलर से लेकर 3375 डॉलर के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है, जबकि रुपए के 87.80 के आसपास मजबूत बने रहने से घरेलू कीमतों पर थोड़ा दबाव बढ़ा. बाजार प्रतिभागी मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़ों पर नजर बनाए रखे हुए हैं, लेकिन मुख्य ध्यान व्यापार शुल्क के घटनाक्रमों पर बना हुआ है.”
उन्होंने आगे कहा कि अल्पकालिक गिरावट के बावजूद, व्यापार शुल्क अनिश्चितता और डॉलर की कमजोरी के व्यापक प्रभाव के कारण सोने की कीमतों में गिरावट जारी है, जिससे समग्र रुझान को समर्थन मिल रहा है. सोना 99,000 रुपए से लेकर 1,01,500 रुपए के अस्थिर दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है.
–
एबीएस/
The post सोने का दाम एक लाख रुपए के ऊपर, चांदी की कीमत 500 रुपए से अधिक बढ़ी appeared first on indias news.
You may also like
अमेरिकी टैरिफ का भारत पर प्रभाव केवल जीडीपी का 0.19 प्रतिशत रहने का अनुमान : पीएचडीसीसीआई
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी'
हुमा कुरैशी ने भूटान में पूरा किया 'टाइगर नेस्ट ट्रेक', बताया जीवन बदलने वाला अनुभव
SBI Clerk के 6589 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तरह करें अप्लाई
Government Jobs: पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया