New Delhi, 12 जुलाई . बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत अब तक 80.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना नामांकन फॉर्म जमा कर दिया है. चुनाव आयोग ने Saturday को यह जानकारी दी.
चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “Saturday शाम 6 बजे तक 6,32,59,497 फॉर्म जमा किए जा चुके हैं, जो कुल लक्षित मतदाताओं का 80.11 प्रतिशत है. यानी हर पांच में से चार मतदाताओं ने अब तक नामांकन फार्म जमा कर दिए हैं. जिस रफ्तार से काम हो रहा है, उससे 25 जुलाई की समय-सीमा से पहले ही अधिकांश फॉर्म जमा हो जाने की उम्मीद है.”
आयोग के अनुसार, सभी पात्र मतदाताओं के लिए फॉर्म की 100 प्रतिशत छपाई पूरी कर दी गई है और वितरण भी अंतिम चरण में है. अब तक 4.66 करोड़ से अधिक फॉर्म डिजिटल रूप से ईसीआईनेट पर अपलोड किए जा चुके हैं. ईसीआईनेट चुनाव आयोग की नई एकीकृत सॉफ्टवेयर प्रणाली है, जिसमें पहले की 40 से अधिक चुनावी एप्लिकेशन को समाहित कर दिया गया है.
एसआईआर अभियान के दूसरे चरण में बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं से भरे हुए फॉर्म जमा कर रहे हैं और उन्हें आवश्यक मदद भी प्रदान कर रहे हैं.
इस प्रक्रिया की निगरानी 38 जिला रजिस्ट्रेशन अधिकारी, 243 विधानसभा क्षेत्रों के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर और 963 सहायक इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर कर रहे हैं.
इस अभियान में 4 लाख से अधिक स्वयंसेवक भी लगे हुए हैं, जो वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, बीमार और कमजोर तबकों को फॉर्म भरने और जमा करने में मदद कर रहे हैं. इसके अलावा 1.56 लाख बूथ लेवल एजेंट्स, जिन्हें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किया गया है, भी इस काम में सक्रिय सहयोग दे रहे हैं.
निर्वाचन आयोग ने बताया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची 1 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी. यदि किसी मतदाता को अभी दस्तावेज़ संलग्न करने में परेशानी है, तो वे 30 अगस्त तक अलग से दस्तावेज जमा कर सकते हैं. इसके लिए स्वयंसेवकों की मदद भी ली जा सकती है.
–
डीएससी/
The post बिहार में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने जमा किए फॉर्म: चुनाव आयोग first appeared on indias news.
You may also like
कहीं आप भी सब्जी के साथ निगल तो नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाईˈ
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का घर, दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट, तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादीˈ
बथुआ: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ और उपयोग
शुक्रवार को माँ लक्ष्मी की पूजा में न करें ये गलतियाँ
दुनिया की सबसे खूबसूरत अपराधी: एंजी सांक्लेमेट वालंसिया की कहानी