New Delhi, 26 सितंबर . दिल्ली Police ने वाहन चोरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहदरा से दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से चोरी की 8 गाड़ियां बरामद की गईं.
शाहदरा के Police उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रवि कुमार (29) और सुरेश (35) के रूप में हुई है.
Police ने कहा कि Wednesday को मिली गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में मोटर वाहन चोरी रोकने के लिए गठित शाहदरा जिले की विशेष टीम ने कृष्णा नगर थाने के अंतर्गत कांति नगर रेड लाइट पर छापा मारा.
ऑपरेशन के दौरान एक ट्रक को रोका गया और जांच करने पर उसमें से दो स्कूटर और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई, जो चोरी की प्रतीत हुईं. Police ने ट्रक ड्राइवर सुरेश से पूछताछ शुरू कर दी. सुरेश ने एक गोदाम के बारे में जानकारी दी, जहां और भी चोरी की गाड़ियां रखी थीं.
इस जानकारी के आधार पर टीम तुरंत ए-13, हर्ष देव पार्क, बुद्ध विहार, दिल्ली स्थित उस जगह पर पहुंची, जहां मालिक रवि कुमार मौजूद था. गोदाम की तलाशी के दौरान Police को एक चोरी की मोटरसाइकिल, छह बदले हुए इंजन और इंजन/चेसिस नंबर बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक ग्राइंडर मिला.
इसके बाद Police ने हर्ष देव पार्क, बुद्ध विहार, दिल्ली स्थित दूसरे गोदाम पर भी छापा मारा, जहां से चार और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं.
Police ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान रवि कुमार ने बताया कि वह स्क्रैप का बिजनेस करता है और बुद्ध विहार फेज-3 में उसके दो गोदाम हैं.
रवि ने बताया कि उसने अपने ट्रक ड्राइवर सुरेश को कड़कड़डूमा कोर्ट के पास एमसीडी पार्किंग से तीन दोपहिया वाहन ट्रक में लाने के लिए कहा था.
रवि ने दावा किया कि उसने तीन वाहन एक व्यक्ति सुमित से कुल 10,000 रुपए में खरीदे थे. उसने यह भी कबूल किया कि वह आमतौर पर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बोली लगाकर दोपहिया वाहन खरीदता है. उन्हें खोलकर उनके पार्ट्स बेच देता है. इसके अलावा उसने यह भी कबूल किया कि वह कभी-कभी चोरी की गाड़ियां खरीदता था, उन्हें तोड़ता था और उनके पार्ट्स बेच देता था.
Police की इस कार्रवाई से न्यू अशोक नगर, बुराड़ी, केशवपुरम, सीमापुरी, जीटीबी एन्क्लेव, आनंद विहार, कालकाजी और मधु विहार Police स्टेशनों में दर्ज आठ मामले सुलझा लिए गए हैं.
–
एसएके/वीसी
You may also like
ईरानी कप: विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया पर 224 रन की बढ़त बनाई
Anil Ambani's Petition Against SBI Dismissed : अनिल अंबानी को बॉम्बे हाईकोर्ट से लगा झटका, एसबीआई के खिलाफ दायर याचिका खारिज
धनश्री वर्मा पर काला जादू का डर: 'राइज एंड फॉल' में आकृति नेगी का ड्रामा
युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, एफआईआर
जाैनपुर : चार करोड़ की एमडीएमए तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार