कोलकाता, 2 जुलाई . पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता समिक भट्टाचार्य ने नामांकन दाखिल किया. समिक के नामांकन दाखिल होने के बाद भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि समिक भट्टाचार्य बहुत ही सक्षम नेता हैं और उनके पास लंबे समय का अनुभव है और वे सच्चे भाजपा कार्यकर्ता हैं. हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनके नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे. आज बंगाल के सभी भाजपा कार्यकर्ता बहुत खुश और उत्साहित हैं. उनके नेतृत्व में हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि हमें बंगाल से ममता बनर्जी की सरकार को गिराना है और प्रदेश में विकास करने वाली भाजपा की सरकार को स्थापित करना है. हम लोग बहुत खुश और उत्साहित हैं.
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने समिक भट्टाचार्य के नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, समिक भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद हम लोगों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक चाय सत्र आयोजित किया गया. जिसमें विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई.
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने पर समिक भट्टाचार्य ने समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने आदेश दिया उसका पालन करते हुए मैंने नामांकन दाखिल किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद फिलहाल बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग ले रहे हैं. एक बार यह बैठक समाप्त हो जाए और वह यहां आ जाएं, तो अंतिम निर्णय वही लेंगे. इसके बारे में मुझे आगे कुछ नहीं कहना है. जो भी फैसला है रविशंकर प्रसाद को लेना है.
–
डीकेएम/जीकेटी
The post समिक भट्टाचार्य के नेतृत्व में लड़ेंगे 2026 का विधानसभा चुनाव : अग्निमित्रा पॉल first appeared on indias news.
You may also like
भारत-इंग्लैंड टेस्ट: कप्तान गिल के शतक से भारत मजबूत, लेकिन इस मोर्चे पर क्यों है चिंता
Rajasthan weather update: मौसम विभाग ने दी है अब ये चेतावनी, इन जिलों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान को मिला नया पुलिस प्रमुख! केंद्र ने IPS राजीव शर्मा को कैडर ट्रांसफर की दी स्वीकृति, जल्द सम्भालेंगे पदभार
वर्चुअल सुनवाई के दौरान ठंडी बियर की चुस्कियां लेते दिखे वरिष्ठ वकील! कोर्ट ने कर डाली कार्यवाही, भास्कर तन्नादेखे वायरल VIDEO
पटना में डॉ. मुकेश किशोर की पुस्तक 'मुझे ऐसे पालें' का भव्य विमोचन, बच्चों की परवरिश पर केंद्रित है पुस्तक