मबाबेन, 18 जुलाई . केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा अफ्रीकी देशों की अपनी यात्रा के पहले पड़ाव में एस्वातिनी पहुंच गए हैं. इस आधिकारिक यात्रा के दौरान पाबित्रा मार्गेरिटा ने लोजिथा पैलेस में एस्वातिनी के राजा मस्वाती-तृतीय से मुलाकात की.
एस्वातिनी की राजधानी मबाबेन पहुंचने पर केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा का एस्वातिनी के विदेश मंत्री ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
मबाबेन स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “विदेश राज्यमंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा का मबाबेन पहुंचने पर एस्वातिनी के विदेश मंत्री सीनेटर फोलिले शाकंटू ने स्वागत किया.”
इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सार्थक चर्चा और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना है.
पाबित्रा मार्गेरिटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “द्विपक्षीय यात्रा के लिए खूबसूरत एस्वातिनी साम्राज्य पहुंचा हूं. सार्थक बातचीत करने और हमारे दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं.”
एस्वातिनी में पाबित्रा मार्गेरिटा वहां के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा एस्वातिनी के विदेश मंत्री के साथ भी आधिकारिक वार्ता करेंगे, जिसमें आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा और द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाबित्रा मार्गेरिटा के अफ्रीकी दौरे पर रवाना होने से पहले कहा, “इस यात्रा का उद्देश्य व्यापार, निवेश, क्षमता निर्माण, विकास साझेदारी और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करना है. विदेश राज्यमंत्री मार्गेरिटा भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ भी संवाद करेंगे और भारत के विकास साझेदारी प्रयासों को उजागर करने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस यात्रा से भारत और एस्वातिनी के बीच दीर्घकालिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों के और प्रगाढ़ होने की उम्मीद है.”
यह अफ्रीका के कई देशों की यात्रा इस महाद्वीप के साथ भारत के व्यापक राजनयिक जुड़ाव का हिस्सा है, जिसका मकसद द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना, नई साझेदारी के अवसर तलाशना और दक्षिण अफ्रीका में होने वाली आगामी जी-20 विकास मंत्री स्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है.
विदेश राज्यमंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा एस्वातिनी के बाद लेसोथो साम्राज्य और उसके बाद 23-25 जुलाई तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे.
–
डीसीएच/
The post केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मार्गेरिटा ने अफ्रीकी दौरे पर एस्वातिनी के राजा से मुलाकात की first appeared on indias news.
You may also like
एक महीने में 70% उछल चुकी है यह क्रिप्टो, बोरा भर-भरकर खरीद रहे हैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
पीली टी शर्ट, चेहरे पर सिकन, हाथ में पानी की बोतल लेकर कोर्ट पहुंचे चैतन्य, कोर्ट का फैसला सुन पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिखे परेशान
'अपराधियों का राज बा, फिल्मी अंदाज में अस्पताल में गोलियों की बौछार बा...', PM मोदी के बिहार दौरे के बीच RJD का पोस्टर
गाजियाबाद: कौन हैं पंडित गोपाल पुजारी, 1 रुपये में खिलाते हैं भरपेट खाना, अब जाएंगे Bigg Boss
बहू हो तो ऐसी! हिंदू बनी शबनम ने बूढ़े सास-ससुर की लंबी उम्र के लिए निकाली कांवड़ यात्रा