बीजिंग, 27 मई . दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत के शनचन शहर में 2025 सांस्कृतिक शक्तिशाली देश का निर्माण शिखर मंच का उद्घाटन 26 मई को हुआ. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के प्रचार-प्रसार विभाग के अध्यक्ष ली शूलेइ ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया.
मंच पर उपस्थित अतिथियों का मानना था कि 20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी के राजनीतिक ब्यूरो के 17वें सामूहिक अध्ययन सत्र में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के महत्वपूर्ण भाषण ने सांस्कृतिक शक्तिशाली देश का निर्माण करने और सांस्कृतिक सुधार तथा विकास को बढ़ावा देने में प्रमुख मुद्दों की एक श्रृंखला पर गहराई से प्रकाश डाला. 20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी के तीसरे पूर्णाधिवेशन ने सुधार को और व्यापक रूप से गहरा करने के लिए व्यापक व्यवस्था की और सांस्कृतिक प्रणालियों और तंत्रों के सुधार को गहरा करने के महत्वपूर्ण कार्य को स्पष्ट रूप से आगे बढ़ाया.
उनका कहना है कि हमें सांस्कृतिक शक्तिशाली देश के निर्माण वाले लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए, अपनी जिम्मेदारी और तात्कालिकता की भावना को बढ़ाना चाहिए, अधिक दृढ़ संकल्प के साथ सांस्कृतिक प्रणालियों और तंत्रों के सुधार को बढ़ावा देना चाहिए, सांस्कृतिक उत्पादकता को और अधिक मुक्त तथा विकसित करना चाहिए, ताकि सांस्कृतिक समृद्धि को मजबूती से बढ़ावा दिया जा सके.
उल्लेखनीय है कि मौजूदा मंच की थीम “सांस्कृतिक प्रणालियों और तंत्रों के सुधार को गहरा करें, सांस्कृतिक नवाचार और सृजन की जीवंतता को प्रोत्साहित करें” है, जिसका आयोजन सीपीसी केंद्रीय समिति का प्रचार-प्रसार विभाग द्वारा किया गया.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
The post first appeared on .