Patna, 4 अक्टूबर . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर Saturday को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार से मुलाकात की और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उन्होंने मांग की कि छठ पूजा के तुरंत बाद और एक या दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएं ताकि उम्मीदवारों का खर्च कम हो और प्रशासनिक कार्य बाधित न हों.
से बातचीत में जायसवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि छठ पूजा के बाद तुरंत चुनाव कराए जाएं, इसमें देरी नहीं होनी चाहिए. साथ ही, मतदाता पर्चियां समय पर वितरित हों और निजी संस्थानों के बजाय Governmentी संस्थानों को मतदान केंद्र बनाया जाए.
उन्होंने बूथ शिफ्टिंग, मतदान से दो दिन पहले पैरामिलिट्री फोर्स की मार्च, और दियारा जैसे संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की भी मांग की, जहां बूथ कैप्चरिंग की आशंका रहती है.
जायसवाल ने कहा कि हमने सुझाव दिया है कि मतदान से 24 घंटे पहले मतदाताओं को एसएमएस रिमाइंडर भेजा जाए और सभी मतदान केंद्रों पर cctv निगरानी हो. साथ ही, उन गांवों में भी पैरामिलिट्री फोर्स की मार्च निकाली जाए जहां लोगों को धमकाया जाता है. फोर्स की फ्लैग मार्च से उनमें वोट के प्रति विश्वास पैदा होगा.
उन्होंने फॉर्म 17सी के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा कि पोलिंग एजेंटों को मतदान समाप्त होने से पहले यह फॉर्म अवश्य लेना चाहिए ताकि बाद में ईवीएम पर सवाल न उठाए जाएं.
चुनाव समिति की बैठक और उम्मीदवार चयन पर उन्होंने बताया कि Saturday को भाजपा कार्यालय में 18 सदस्यीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी.
जायसवाल ने चुनाव आयोग की सराहना करते हुए कहा कि हमने मतदाता सूची को पारदर्शी और बेहतर तरीके से प्रकाशित करने के लिए आयोग की प्रशंसा की. साथ ही, सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और समय पर मतदाता पर्ची वितरण की मांग की है.
बिहार भाजपा प्रमुख ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के विजन के तहत पीएम सेतु योजना आईटीआई को अपग्रेड करके उद्योगों के अनुकूल बनाएगी. यह युवाओं को आधुनिक प्रशिक्षण और कौशल प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के साथ शिक्षा-रोजगार के अंतर को कम करेगी. इससे आईटीआई छात्रों को आधुनिक कोर्स की सुविधा मिलेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मजबूत प्लेटफॉर्म भी मिलेगा.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी` को करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
शादी में क्यों लिए जाते हैं 7` फेरे? जानिए इनके पीछे छिपा रहस्य और 7 नंबर का गणित
बिहार : नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यर्थियों में उत्साह, प्रियंका सिंह ने कहा- 'मेरे सपनों को मिली नई उड़ान'
शाहजहांपुर में तनाव : बिना अनुमति कार्यक्रम में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर पर बवाल
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाना चयनकर्ताओं की परिपक्वता दर्शाता है : अतुल वासन