Next Story
Newszop

कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने केंद्र पर किया कटाक्ष, पंजाब बॉर्डर बंद करने और गुजरात का खुला रहने का उठाया मुद्दा

Send Push

जालंधर, 1 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है. वहीं, इस मामले को लेकर जालंधर कैंट से कांग्रेस के विधायक परगट सिंह ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी घटना में सुरक्षा में चूक हुई है और इसे भाजपा के नेता भी मान रहे हैं. इस चूक को लेकर विचार करना बड़ा विषय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी.

केंद्र द्वारा पंजाब का बॉर्डर बंद किए जाने पर परगट सिंह ने कहा कि सरकार ने इसे तो बंद करा दिया, लेकिन आज भी गुजरात का बॉर्डर खुला हुआ है. उन्होंने सवाल किया कि पंजाब के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जाता है?

कांग्रेस विधायक ने कहा कि पंजाब के लोग भी व्यापार करके हालात को ठीक करना चाहते हैं. मुंबई में ताज होटल पर 26/11 को हुए आतंकी हमले के दौरान भी गुजरात के बॉर्डर को बंद नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि जब भी बॉर्डर बंद होता है, तो पंजाब का ही बॉर्डर बंद होता है. ऐसे में भाजपा को अपने कार्यक्रम की समीक्षा करनी चाहिए.

वहीं बीबीएमबी मामले में पंजाब और हरियाणा के पानी के मसले को लेकर भाजपा द्वारा पंजाब पर लगाए जा रहे गंभीर आरोपों पर उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार ने बांध सुरक्षा अधिनियम को लेकर पंजाब के साथ काफी धोखा किया है. 2021 में यह कानून बना है, लेकिन सीएम मान ने इस कानून पर कोई बात नहीं की.

आज पंजाब में आप द्वारा धरना दिया जा रहा है. विधायक ने कहा कि धरने की जगह पंजाब विधानसभा में पंजाब पुनर्गठन अधिनियम, 1966 की धारा 78, 79 और 80 एक्ट को रद्द किया होता तो शायद यह स्थिति न बनती.

एफजेड/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now